*स्थानांतरण होने के एक माह बीतने के बाद भी रिलीव नही हुए आरक्षी पवन यादव*
- तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने जिले में समस्त थानों पर तैनात विवादों में घिरे बहुचर्चित पुलिसकर्मियों का 07 अप्रैल को किया था स्थानांतरण
- 07 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक द्वारा किये गये स्थानांतरण सूची में 11 क्रमांक पर है आरक्षी पवन यादव का नाम अंकित
- स्थानांतरण होने के बाद रिलीव होने के बजाएं आरक्षी पवन यादव का थाने पर जमे रहना जिले में बना चर्चा का विषय
*हर्रैया बस्ती*- तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने जिले के समस्त थानों पर लंबे समय से तैनात विवादित / बहुचर्चित 37 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण थाने से पुलिस लाइन के लिए O7 अप्रैल 2025 को किया था जिसमें से स्थानांतरित 36 पुलिसकर्मियों ने थाने से रिलीव होकर पुलिस लाइन में चले गये है जबकि उसी स्थानांतरित सूची में बिंदु नंबर 11 पर अंकित नाम पवन यादव आरक्षी का भी स्थानांतरण हुआ था । स्थानांतरण होने के एक महीना बीतने के बाद भी आरक्षी पवन यादव हर्रैया थाने से रिलीव नहीं हुए हैं । दिनांक - 06-05-2025 को हर्रैया थाने में नवनिर्मित पिंक महिला बूथ के उद्घाटन में विधायक अजय सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के साथ आरक्षी पवन यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
सूत्रों की माने तो आरक्षी पवन यादव हर्रैया थाने पर पहले से ही विवादित / बहुचर्चित सिपाही के रूप में जाने जाते हैं । पुलिस एण्ड मीडिया ग्रुप में भी आरक्षी पवन यादव के स्थानांतरण निरस्त के संबंध में कोई विज्ञप्ति नहीं जारी की गई है । पुलिस विभाग द्वारा आरक्षी पवन यादव के स्थानांतरण को निरस्त के संबंध में एवं हर्रैया थाने से रिलीव न होना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है । आखिर क्यों ? स्थानांतरण के बाद भी आरक्षी पवन यादव को हर्रैया थाने से कोई नही रिलीव नही किया जा रहा है एवं पहले से विवादों में घिरे बहुचर्चित आरक्षी पवन यादव को हर्रैया थाने से पुलिस लाइन भेजने में जिम्मेदार अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं ? स्थानांतरण होने के बाद थाने से रिलीव ना करना पुलिस विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है । अब देखना है कि आरक्षी पवन यादव को हर्रैया थाने से रिलीव किया जाता है या स्थानांतरण आदेश को निरस्त कर हर्रैया थाने पर पुनः आरक्षी पवन यादव को भ्रष्टाचार करने का मौका दिया जायेगा ।