*पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति अनियंत्रित होकर ऊँचाई से गिरा, हुआ गंभीर रूप से घायल।*



 *पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति अनियंत्रित होकर ऊँचाई से गिरा, हुआ गंभीर रूप से घायल।*

*108 एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए पहुंचाया गया जिला अस्पताल* 

बस्ती। सुबह लगभग दस बजे गाँव कुसमौर, फुटहिया बस्ती के बाग में वही के रहने वाले अवधेश उम्र 26 साल पुत्र बाबुराम कच्चा आम तोड़ने के लिए आम के पेड़ पर काफी ऊंचाई पर चढ़ गए थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह पूरी तरह नियंत्रित हो गये और काफी ऊंचाई से जमीन पर जा गिरे और बेहोश हो गए। साथ से ही उनके सिर में और पैर के पंजे में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद शैलेश जी ने अवधेश की स्थिति गंभीर देख तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा पर कॉल किया और घटनास्थल की जानकारी दी। 108 एंबुलेंस सेवा के कार्यरत कर्मचारी पायलट बृजेश सिंह एवं ई.एम.टी. पद पर तैनात कर्मचारी विवेक रंजन को यह सूचना मिलते ही बिना देर किया घटनास्थल की तरफ एंबुलेंस UP32FG0702 को लेकर चल दिए। और शैलेश जी से बातचीत के दौरान ईएमटी ने उन्हें घायल को ठंडे स्थान पर ले जाने और ठंडे पानी से मुंह पर छीटें मारने की सलाह दी गई। कुछ ही समय में 108 की एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई वहां पर तत्काल घायल को एंबुलेंस में शिफ्ट करके अस्पताल के लिए चल दिए रास्ते में उनकी हालत खराब होते देख। मत में तत्काल ऑक्सीजन लेवल चेक करके ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया और कंट्रोल रूम में मौजूद ई.आर.सी.पी. डॉक्टर की सलाह से मरीज को आवश्यक दवाई दिया गया साथ ही उचित उपकरण उपयोग करने के लिए सलाह दी गई। जिसका उपयोग करके मरीज को सुरक्षित जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा हैऔर अभी वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form