*सीएमओं ने सीएचओं व एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए नियुक्ति किया नोडल अधिकारी*
- सीएमओ ने डियूटी से गायब सीएचओं की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामले का लिया संज्ञान
- मीडिया टीम के पड़ताल में लगातार आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कार्यरत सीएचओ डियूटी से मिले थे गायब
- हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर तैनात सीएचओं / एएनएम डियूटी से गायब रहने पर होगी कड़ी कार्यवाही - नोडल अधिकारी
*बस्ती*- जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर / हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों पर तैनात सीएचओ व एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित कराने / राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव निगम ने विकासखंड वार नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । आयुष्मान आरोग्य मंदिरों / हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों पर कार्यरत सीएचओ / एएनएम के डियूटी से गायब रहने पर नोडल अधिकारियों विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
आपको बता दे कि जिले में विकासखंडों में न्याय पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों / हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों का निर्माण हुआ है कुछ ग्राम पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन की अनुमति के लिए भेजा गया है । ग्राम पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों पर सीएचओं,एएनएम, आशा बहू व सहायिका तथा दाई की नियुक्ति की गई है । सीएचओं प्रतिदिन हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक ओपीडी में मरीजों का नि:शुल्क इलाज करेंगे और सरकार द्वारा जारी कार्यक्रमों / योजनाओं के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में परामर्श देगें और एएनएम गांव - गांव घर-घर जाकर टीकाकरण करेगी एवं महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूक करेंगी । आशा बहू गर्भवती महिलाओं को सीएचसी / पीएचसी व अन्य सरकारी अस्पतालों पर पहुंचनाने का कार्य करती है । ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों का निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य गरीब व असहाय परिवारों को निःशुल्क व समुचित इलाज की सुविधा मिल सके ।
सूत्रों की माने तो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों / हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर तैनात (कार्यरत ) सीएचओ/ एएनएम अक्सर सेन्टोरों से गायब रहते है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व असहाय परिवारों को स्वास्थ्य संम्बधी सुविधाएं नही मिल पा रही है । मीडिया टीम पड़ताल में पड़ताल में जिले में कई हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर बन्द मिले थे । जिसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और अनेक सम्मानित समाचार पत्रों में सीएचओं के डियूटी से गायब रहने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी । सोशल मीडिया पर वायरल खबर / प्रकाशित खबर मामले की संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर ड्यूटी से गायब सीएचओ व एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ।