*02 वर्षों से टेंडर में लाखो रुपए घोटाला करने वाले सचिव पंकज सिंह के खिलाफ नही हुई कोई कार्यवाही*
- मानकविहीन अखबारों में टेंडर (निविदा ) का प्रकाशन व फर्जी बिल पर भुगतान करने में माहिर हैं सचिव पंकज सिंह
- एडीओं पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव के मिलीभगत से सचिव पंकज सिंह कर रहा टेंडर घोटाला
- ग्राम पंचायतों में टेंडर का मनचाहा अखबारों में प्रकाशन व फर्जी बिल पर भुगतान कर प्राप्त करता है कमीशन की मोटी रकम
*कप्तानगंज बस्ती*- विकासखण्ड कप्तानगंज में तैनात सचिव पंकज सिंह के खिलाफ टेंडर (निविदा ) घोटाले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है । सचिव पंकज सिंह ने दो वर्षों में ग्राम पंचायतों के टेंडर को मानकविहीन मनचाहा अखबारों में प्रकाशित करवाता है और फर्जी बिल वाउचर बनवाकर भुगतान करता है । सूत्रों की माने तो दो वर्षों में सचिव पंकज सिंह ने लाखो रुपए टेंडर प्रकाशन व भुगतान के नाम पर घोटाला कर चुका है । सचिव पंकज सिंह ने वित्तीय वर्ष 2024 में कई ग्राम पंचायतों में 02 अखबारों में टेंडर का प्रकाशन कराने के बजाए 04-05 अखबारो मे टेडर का प्रकाशन व भुगतान किया है और वित्तीय वर्ष 2025 में बेधड़क 02 टेंडर का प्रकाशन कराने के बजाए 05 टेडर का प्रकाशन व फर्जी बिल वाउचर पर भुगतान कर रहे हैं आखिर क्यों ? दो वर्षों से ग्राम पंचायतों के टेडर (निविदा ) में लाखो रुपए घोटाला करने वाले सचिव पंकज सिंह पर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने के बजाए लीपापोती करने में जुटे हैं अर्थात् जिम्मेदार अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध है जो एक जांच का विषय बना हुआ है । जब सचिव पंकज सिंह ग्राम पंचायतों के टेंडर प्रकाशन व भुगतान में जमकर भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दे रहा है तो ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में भी जमकर लूटपाट करता होगा । कप्तानगंज ब्लाक में कुछ और भी सचिवों ने मानक विहीन अखबारों में टेडर का प्रकाशन व फर्जी बिल वाउचर पर भुगतान किया है जिसकी जानकारी एडीओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव को है । कई बार टेंडर घोटाले की खबर सम्मानित समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हो चुकी है लेकिन कप्तानगंज ब्लाक में टेंडर घोटाला नही रुक पा रहा है । जिम्मेदार अफसरों को सचिव पंकज सिंह के द्वारा किये जा रहे ग्राम पंचायतों के टेंडर घोटाले की सूचना देने के बाद भी अभी सचिव के खिलाफ कार्रवाई न होना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है । अब देखना यह है कि टेंडर घोटाला करने वाले सचिव पंकज सिंह पर कब होगी कार्यवाही ? उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज ने कहा कि मामला संज्ञान में है जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही सचिव पंकज सिंह समेत अन्य सचिवों के खिलाफ टेंडर घोटाला मामले में कार्यवाही होगी ।