*रोजगार सेवक घनश्याम तिवारी का अजब - गजब कारनामा सोशल मीडिया पर हुआ वायरल*
- विकास कार्यों में रोड़ा बनते जा रहे हैं रोजगार सेवक घनश्याम तिवारी
- 10 दिनों से मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में मस्त है रोजगार सेवक घनश्याम तिवारी
- ग्राम प्रधान सुन्द्रावती विकास कार्यों के नाम पर ग्राम पंचायत निंदूरी खम्हौवा में कर रही लूटपाट
*हर्रैया बस्ती*- रोजगार सेवक घनश्याम तिवारी का अजब-गजब कारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । रोजगार सेवक घनश्याम तिवारी जहां चाहते हैं वही स्थान पर बैठकर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा देते हैं । रोजगार सेवक गर्मी महीने में खींचे गए फर्जी फोटो से लगातार 10 दिनों से 140 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का कार्य कर रहे हैं । जिसका खुलासा मीडिया टीम में ग्राम पंचायत खम्हौवा में पहुंच कर किया । ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में किसी का खेत खाली नहीं है चारो तरफ हरी - भरी फसल लगी है और नाले व तालाब में पानी भरा हुआ है । ब्लाक अधिकारियों से साल - गाँठ करके सरकारी खजाने को खाली करने में ग्राम प्रधान सुन्द्रावती रहती है क्योंकि ग्राम पंचायत में विकास कार्य शून्य है आगामी पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है इसीलिए ग्राम प्रधान का पद कही छिन न जाए जिसका डर ग्राम प्रधान सुन्द्रावती को सता रहा है । खाते में पड़े सरकारी धन को किसी तरीके से लूटने की फिराक में ग्राम प्रधान सुन्द्रावती है जिसमें रोजगार सेवक घनश्याम तिवारी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । वह - वाही लूटने के चक्कर में रोजगार सेवक घनश्याम तिवारी ग्राम पंचायत में लूट का तांडव मचा दिया है । बड़ी बात यह है कि किसके सहयोग से बिना धरातल पर कार्य कराये 140 मनरेगा मजदूरों की फर्जी ।हाजिरी लगाई जा रही है अर्थात प्रतिदिन 35280 रुपये की फर्जी हाजिरी लग रही है जो 16 दिनों तक लगातार चलेगी कुल मिलाकर 564480 रुपये का सरकारी धन की लूट-खसोट की जाएगी । जब इस प्रकार मनरेगा कार्यों के नाम खेल चलता रहेगा तो ग्राम पंचायत का कैसे विकास होगा और मनरेगा मजदूरों को गांव में कैसे रोजगार मिलेगा एवं सरकार की मंशा कैसे सफल होगी ? उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहते तो मुख्य विकास अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया ।