* मझौवा चौबे में पानी से भरे तालाब में महिला मेट पुष्पा देवी द्वारा धड़ल्ले से लगाई जा रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी*

*पानी से भरे तालाब में महिला मेट पुष्पा देवी द्वारा धड़ल्ले से लगाई जा रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी*
- ग्राम प्रधान के सह पर महिला मेट पुष्पा देवी द्वारा सरकारी धन को खाली करने का कर रही प्रयास 

- पानी से भरे तालाब एवं घास फूस में मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगना जिले में बना चर्चा का विषय

- बीडीओं के० के० सिंह के मेहरबानी से ग्राम पंचायत मझौवा चौबे में बढ़ रहा बड़े पैमाने पर मनरेगा भ्रष्टाचार

 *गौर बस्ती*- ग्राम पंचायत मझौवा चौबे की महिला मेट पुष्पा देवी का अजब गजब कारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
           आपको बता दें कि विकासखंड गौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौवा चौबे में पानी से भरे तालाब में साफ सफाई व खुदाई के नाम पर ऑनलाइन मनरेगा मस्टर जारी है जिसमें 50 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का कार्य महिला मेट पुष्पा देवी कर रही हैं ।तालाब में एक तरफ जेसीबी मशीन से बहुत समय पहले खुदाई हुई है तीनों तरफ बड़ी-बड़ी घासे उगी है और पूरे तालाब में पानी भरा हुआ है । महिला मेट , ग्राम प्रधान व बीडीओं का मुख्य उद्देश्य तालाब की सफाई / खुदाई कार्य कराना नही है बल्कि सरकारी धन की सफाई करना है । ग्राम पंचायत मझौवा चौबे में प्रतिदिन 10000 रुपये से अधिक की मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का कार्य चल रहा है । विकासखंड गौर के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं । मीडिया टीम के पड़ताल में मझौवा चौबे में विकास कार्यों के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ ।
     नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मझौवा चौबे में ऐसे ही मनरेगा कार्य चलता है कि किसी को पता न चले और सरकारी धन खाली भी हो जाए अर्थात् रोजगार सेवक , ग्राम प्रधान व बीडीओ की जेब गर्म होती रहती है । ग्राम पंचायत में विकास कार्य धरातल में न कराकर ज़्यादातर कार्य कागज में होता है । उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान व बीडीओं ने फोन रिसीव नहीं किया । इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने बताया कि मनरेगा फर्जीवाड़ा की जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form