*आंगनबाड़ी कार्यकत्री ड्यूटी से चल रही गायब*
- नौनिहाल बच्चों के भविष्य साथ हो रहा है जमकर खिलवाड़
- बाल पोषाहार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री कर रही जमकर घोटाला - ग्रामीण
- प्रभारी सीडीपीओ बलराम सिंह ने ड्यूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ दिया जांच का आदेश
*गौर बस्ती* - बाल विकास विभाग की सुस्ती के चलते विकास खंड गौर के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लटक रहा है। गिने-चुने केंद्रों पर मुट्ठीभर बच्चों को बैठाकर केंद्र के संचालन की औपचारिकता जरूर निभाई जा रही है आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के मनमाने रवैये से केंद्रों का रंचमात्र लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्रों पर गर्भवती, धात्री, किशोरी व नौनिहालों की सेहत सुधारने के लिए दिया जाने वाला पोषाहार इन्हें न मिलकर पशुओं का आहार बन गया है। रेवटा हरिसरन शुक्ल गांव का आंगनबाड़ी केंद्र इसकी नजीर है।
शासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधारने को लेकर भले ही निर्देश जारी किया है लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी सुविधा के अनुरूप ही काम करती है। विभाग ने लापरवाही पकड़ में आने पर कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वेतन रोका है लेकिन इसके बाद भी उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो पा रहा है
विकास खंड गौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवटा हरिहरन शुक्ल में आंगनबाड़ी केंद्र अक्सर बंद रहता है। इससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की न तो जानकारी मिल पाती है और ना ही लाभ मिल पा रहा है बातचीत में गांव की महिलाओं का आरोप है कि केंद्र अक्सर बंद रहता है। शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी जांच कर लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करते हैं। केंद्र बंद होने से बच्चों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ता है।
अगर आंगनबाड़ी केंद्रो का यही हाल रहा तो नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय होना तय है। उक्त प्रकरण में प्रभारी सीडीपीओ गौर बलराम सिंह ने फोन के माध्यम से कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है ड्यूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।