*07 वर्षों से एक ही हल्के में तैनात हल्का लेखपाल कुलवन्त सिंह को हटाने की मांग*
- हल्का लेखपाल कुलवन्त सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से किया शिकायत
- ग्राम पंचायत गौरिया में हल्क लेखपाल कुलवन्त सिंह पर अवैध वसूली समेत अन्य गंभीर आरोप
- जाति , आय , निवास, वरासत आदि प्रमाण पत्रों में रिपोर्ट के नाम पर एजेन्ट के माध्यम से हल्का लेखपाल करता है वसूली - अनिल कुमार चौधरी ग्राम प्रधान
*बहादुर बस्ती* -तहसील बस्ती सदर के अंतर्गत विकासखण्ड बहादुरपुर में ग्राम पंचायत गौरिया में लगातार 07 वर्षों से तैनात हल्का लेखपाल कुलवन्त सिंह के खिलाफ ग्राम प्रधान अनिल कुमार चौधरी के साथ भारी संख्या में ग्रामीणों ने जिला अधिकारी रवीश गुप्ता से शिकायत किया है और काफी समय से जमे हल्का लेखपाल कुलवन्त सिंह का स्थानांतरण किसी अन्य क्षेत्र करने की मांग किया है । ग्राम प्रधान अनिल चौधरी समेत अन्य ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल कुलवन्त सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने की भी मांग किया है ।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत गौरिया के हल्का लेखपाल कुलवन्त सिंह है जो लगभग 07 वर्षों से एक ही हल्के में तैनात हैं। लेखपाल कुलवंत सिंह इतने दिनों से प्रत्येक राजस्व गांव में अवैध वसूली करने के लिए एक एजेन्ट बना रखे हैं। जिनके माध्यम से गरीब जनता से अवैध धन उगाही करते हैं बगैर पैसा लिए किसी भी व्यक्ति का कार्य नहीं करते हैं, आय, जाति व निवास बनाने के लिए बस्ती मुख्यालय पर बुलाते हैं । हल्का लेखपाल कुलवंत सिंह द्वारा जांच व रिपोर्ट लगाने के नाम पर घूस मांगे जाने से काफी ग्रामीण परेशान हैं उक्त लेखपाल के कार्य प्रणाली से क्षेत्र की जनता काफी क्षुब्ध है तथा आक्रोशित भी है। ऐसी स्थिति में उक्त लेखपाल का हल्का क्षेत्र परिवर्तित कर आय से अधिक अर्जित सम्पत्ति का जाँच कराया जाना न्यायहित में आवश्यक एवं न्यायसंगत है।
हल्का लेखपाल कुलवंत सिंह को मनचाहा सुविधा शुल्क न मिलने पर जांच एवं रिपोर्ट के नाम पर परेशान किया जाता है और उल्टा सीधा रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया जाता है । आय प्रमाण पत्र पर सुविधा शुल्क न मिलने के कारण ऐसा रिपोर्ट लगा दिया जाता है कि आय प्रमाण पत्र से कोई सरकारी योजना का लाभ न मिले । उक्त प्रकरण में चौधरी ने अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि यदि 07 वर्षों से लगातार जमें हल्का लेखपाल कुलवंत सिंह का हल्का परिवर्तित नहीं किया गया तो ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासी जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे । इस संबंध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता जांच कर नाम विरुद्ध तैनात हल्का लेखपाल कुलवंत सिंह का स्थानांतरण करने का आश्वासन दिया है ।