बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड बस्ती सदर के ग्राम भौसिंहपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत बन रही सड़क की पटरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने देखा कि वर्तमान के कार्य गतिमान है तथा माप पुस्तिका नहीं बनी है। उन्होने इस्टीमेट के सापेक्ष कार्य का सत्यापन भौतिक रूप से रैंडम स्थानों पर किया तथा कार्य इस्टीमेट के अनुसार होता हुआ पाया गया। उन्होने कहा कि माप का अंकन इसी आधार पर सही से किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि पत्रावली के कवर पर ही कार्य की अनुमन्य श्रेणी का वर्णन और कोड भी अंकित किया जाए। साथ ही स्थल पर उपस्थिति एवं उसकी ऑनलाइन अंकन के विषय में भी परीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।