*कर्मी बुजुर्ग ग्राम पंचायत में ही नहीं पूरे विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायतों में हो रहा मनरेगा में फर्जीवाड़ा - शमशेर खां प्रधान प्रतिनिधि*
- कर्मी बुजुर्ग ग्राम पंचायत में कार्यरत दलित रोजगार सेवक रामकिशुन ने मुस्लिम प्रधान पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
- मेरी आईडी से जबरन प्रधान प्रतिनिधि शमशेर खां लग रहा मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी
- विकासखंड बहादुरपुर में मनरेगा फर्जीवाड़ा पर कर्मी बुजुर्ग प्रधान प्रतिनिधि शमशेर खां ने किया खुलासा
*बहादुरपुर* (बस्ती) - विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत कर्मी बुजुर्ग में मनरेगा में फर्जीवाड़ा में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत चार कार्यों पर मास्टर रोल जारी है जिसमें पंचायत भवन निर्माण, नाली निर्माण और दो कार्यों पर चकबंध निर्माण का कार्य चलाया रहा है जिसमें 135 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी पोर्टल पर दर्ज की जा रही है ।
आपको बता दे कि स्थलीय निरीक्षण में किसी भी कार्यों पर कार्य करते मनरेगा मजदूर नहीं दिखे जिसको लेकर जब रोजगार सेवक रामकिशुन से बात की गई तो रामकिशुन ने एक चौंकाने वाली बात बताई जिसे सुनकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे रोजगार सेवक के द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान हिना खातून मेरी जबरन आईडी छीन कर खुद फर्जी मजदूरों की हाजिरी दर्ज कर रही हैं मैं भी इस प्रधानी से दिन कट रहा हूं प्रधानी खत्म हो और मैं इस जंजाल से छुट्टी पाऊं। प्रधान प्रतिनिधि शमशेर खान से जब इस मामले पर बात की गई तो प्रधान प्रतिनिधि ने फर्जी मनरेगा मजदूरों की बात सुनकर भड़क गए और कहे कि पूरे ब्लॉक में कहां नहीं फर्जीवाड़ा हो रहा है इसको लेकर हुआ है पूरे ब्लॉक के ग्राम पंचायत पर सवाल उठाने लगे की हर जगह ग्राम पंचायत में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है सिर्फ मेरा ही ग्राम पंचायत आपको दिख रहा है इस पूरे मामले पर जब ग्राम पंचायत में तैनात सचिव वीरेंद्र कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की मैं जांच कर मास्टर को जीरो कर भुगतान रुकवा दूंगा लेकिन सचिव को अवगत कराने के बाद भी ऑनलाइन फर्जी हाजिरी लगाई जा रही तो कहीं ना कहीं सचिव वीरेंद्र कुमार वर्मा मिलीभगत पर हिना खातून मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन लूट रही है पूरे मामले पर खंड विकास अधिकारी से बात की गई तुमने बता मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।