*उप निरीक्षक / विवेचक प्रदीप कुमार पांडेय पर पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप*
- पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर उप निरीक्षक / विवेचक प्रदीप कुमार पांडेय के खिलाफ किया शिकायत
- उप निरीक्षक पर पीड़िता ने कैली हॉस्पिटल से बिना पूर्ण इलाज कराये डा० से जबरन डिस्चार्ज कराने का लगा आरोप
- पहले पीड़िता से बदलवाया तहरीर बाद में हल्के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना में बड़ा खेल करने की तैयारी है विवेचक - पीड़ित परिवार
*दुबौलिया बस्ती*- दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैय्यल में दिनांक-22-06-2025 को दिन में लगभग 10.30 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें से एक पक्ष के कई सदस्यों को गंभीर चोट लगी थी । घायल पीड़िता शांति देवी का इलाज कैली हॉस्पिटल बस्ती में चल रहा था । कैली हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद घायल पीड़िता ने उप निरीक्षक / विवेचक प्रदीप कुमार पांडेय पर गंभीर आरोप लगाया है कि विवेचक प्रदीप कुमार पाण्डेयने डा० डी० के० पाल के पास फोन करके जबरन बिना पूर्ण इलाज कराये कैली हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवा दिया था । जिसकी शिकायत पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है ।पीड़िता ने शिकायत पत्र में लिखा है कि पहले दुबौलिया पुलिस ने धारदार हथियार से हुए मारपीट की घटना संबंधित तहरीर को बदलवा दिया था बाद दूसरी तहरीर पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था ताकि पीड़ित परिवार कहीं उच्च अधिकारियों से शिकायत ना कर सके ।
उप-निरीक्षक / विवेचक प्रदीप कुमार पांडेय के कारनामे को देखते हुए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से भी शिकायत की थी और मांग की थी कि मामले को गंभीरता से लेते हुए किसी दूसरे विवेचक से विवेचना कराई जाए एवं दर्ज धाराओं की अतिरिक्त चोट के हिसाब से गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी की जाएं क्योंकि यदि विवेचक प्रदीप कुमार पांडेय रहेंगे तो निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी और न ही चोट के हिसाब से गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी हो पाएगी । विवेचक शुरू से ही पीड़िता के खिलाफ कार्य कर रहे हैं । उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मामला संज्ञान में है शिकायत पत्र भी मिला है । उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।