*नेतागिरी करने वाले सफाई कर्मी अशोक चौहान का वेतन रुका*

*नेतागिरी करने वाले सफाई कर्मी अशोक चौहान का वेतन रुका*

- विकासखंड कप्तानगंज में तैनात सफाई कर्मी अशोक चौहान का पेरोल न आने के कारण वेतन रोका गया

- ग्राम पंचायत में साफ सफाई कार्य छोड़ नेतागिरी करने में व्यस्त रहने वाले सफाई कर्मी है अशोक चौहान

- यदि सफाई कर्मी अशोक चौहान के डियूटी की जांच तैनाती ग्राम पंचायत में निष्पक्ष की जाए तो हो सकता है बड़ा खुलासा

*कप्तानगंज बस्ती*-  विकासखंड कप्तानगंज में तैनात सफाईकर्मी अशोक चौहान का ग्राम पंचायत से पेरोल न आने के कारण वेतन रोका गया है ।  सूत्रों की माने तो विकासखण्ड कप्तानगंज में अशोक चौहान एक सफाई कर्मी है जो तैनात ग्राम पंचायतों में कभी-भी भूल कर नहीं जाता है । ड्यूटी करने की बात तो दूर तो प्रतिमाह एक दिन पेरोल बनवाने के लिए भी नही जाता है । अब आप सोच सकते हैं कि जिस सफाई कर्मी को महीने में एक दिन पेरोल बनवाने के लिए मौका नहीं है तो ग्राम पंचायत में ड्यूटी कैसे करता होगा ? यदि अशोक चौहान के तैनाती ग्राम पंचायत के राजस्व गांव में डियूटी के संबंध में निष्पक्ष जांच हो जाए तो बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है ।  ग्राम पंचायत में ड्यूटी बिना डियूटी किये प्रतिमाह सफाई कर्मी को वेतन मिलना व उपस्थिति पंजिका पर प्रतिदिन हस्ताक्षर होना जांच का विषय बना हुआ है । आखिर क्यों ? जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी सफाई कर्मी अशोक चौहान के मनमानी ड्यूटी पर मेहरबान है जिसको लेकर जिले में तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है ।
        सहायक विकास अधिकारी (एडीओ ) की जानकारी में है कि सफाई कर्मी अशोक चौहान कभी तैनात ग्राम पंचायत में कभी ड्यूटी करने के लिए नहीं जाता है फिर भी डियूटी से गायब सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय अनजान बने रहते हैं । प्रतिदिन क्लस्टर के हिसाब से एडीओ पंचायत के द्वारा ग्राम पंचायतों में साफ - सफाई व सफाई कर्मियों के ड्यूटी की जांच पड़ताल की जाए तो ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों से संबंधित शिकायतें नही होगी । अब देखना यह है कि एडीओ पंचायत कप्तानगंज सुशील कुमारश्रीवास्तव द्वारा ड्यूटी से गायब सफाई कर्मी अशोक चौहान के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है ?

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form