*आखिरकार डूडा बस्ती में करोड़ो के प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना घोटाले में शासन ने तलब की रिपोर्ट , भ्रष्टाचारियों में हड़कंप , करीब आ रही जेल जाने की घड़ी
- सूची मिलने के बाद शशि भूषण सिंह अवर अभियंता व दिनेश चौधरी अवर अभियंता की मुश्किलें बढ़ना तय
- रन्दीप यादव अवर अभियंता डूडा व शुभम् गुप्ता कर संग्राहक नगर पालिका की भी आवास घोटाले में शामिल
- सुरेश कुमार पटवा तत्कालीन लेखपाल राजस्व विभाग बस्ती ने भी भ्रष्टाचार में लगाए गोते
बस्ती संवाददाता - बस्ती डूडा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के करोड़ो रुपये के हुए घोटाले में घोटालेबाजों पर कानून का शिकंजा धीरे - धीरे कसना शुरू हो गया है जिसको लेकर डूडा सहित भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है । शासन ने भ्रष्टाचार में शामिल शशि भूषण सिंह , दिनेश चौधरी व रन्दीप यादव अवर अभियंता डूडा तथा शुभम् गुप्ता कर संग्राहक नगर पालिका बस्ती व सुरेश कुमार पटवा तत्कालीन लेखपाल राजस्व विभाग बस्ती के विरुद्ध अभियोजन चलाने हेतु अभियोजन स्वीकृत देने वाले अधिकारियों की सूची तलब की है जिससे डूडा व भ्रष्टाचारियो में हड़कंप मचा हुआ है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बस्ती में प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना मे हुए करोड़ो रुपये के घोटाले में शासन ने शशि भूषण सिंह अवर अभियंता , दिनेश चौधरी अवर अभियंता व रन्दीप यादव अवर अभियंता डूडा व शुभम् गुप्ता कर संग्राहक नगर पालिका बस्ती तथा सुरेश कुमार पटवा तत्कालीन लेखपाल राजस्व विभाग बस्ती को दोषी करार देत हुए इनके विरुद्ध अभियोजन चलाने हेतु जनपद से अभियोजन स्वीकृत प्रदान करने वाले सक्षम अधिकारियों की सूची अपने पत्र संख्या 1101/69-1-2025 -1930651 दिनांक 20 जून 2025 द्वारा तलब किया है । पत्र में शासन ने डूडा बस्ती को सूची उपलब्ध कराने हेतु अधिकतम 3 दिन का समय दिया था जो काफी पहले समाप्त हो चुका है । जनपद में शासन का पत्र प्राप्त होते ही डूडा सहित भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है । जनचर्चाओं की बात करें तो जहाँ अभी तक लोग यह चर्चा करते थे कि मामला रफा-दफा हो गया है कुछ नहीं होगा वे भी शासन के पत्र की सूचना मिलते ही यह कहने लगे हैं कि जल्द ही भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे नजर आएंगे । हलांकि पूरे मामले पर डूडा बस्ती के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है और अब भी मामले को दबाने में लगे हैं ।