गन्ने के खेत में मिला महिला का शव ,जांच में जुटी कप्तानगंज पुलिस
कप्तानगंज बस्ती - राजपति देवी पत्नी स्वर्गीयआसाराम चौधरी ग्राम कौड़ीकोल बुजुर्ग खाना कप्तानगंज जनपद बस्ती के निवासी हैं जिनका उम्र लगभग 90 वर्ष है घर के परिजन द्वारा बताया जा रहा है कि इनका दिमागी हालत सही नहीं था जो हमेशा घर से बाहर निकल जाया करती थी कल दिनांक 7 /7/ 2025 सुबह घर से बाहर निकली है जो घर के लोगों द्वारा काफी खोजबीन किया गया तो आज दिनांक 8/7/25 को गांव के बगल लाहिलवारा गांव के खेत में उसी गांव के लोग गन्ने खेत में घास काटने आए थे जिनके द्वारा यह सूचना दिया गया कि गन्ने के खेत में एक महिला का लाश पड़ा हुआ है जो मौके पर फार्मेसी टीम को सूचना दे दिया गया मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।