मनरेगा में भ्रष्टाचार के सवाल पर भड़के प्रधान प्रतिनिधि अपने ही ग्राम पंचायत के लोगों को दे रहा भद्दी-भद्दी गलियां

*बीजेपी के पूर्व सांसद की छवि धूमिल कर रहा प्रधान प्रतिनिधि सचिन दुबे*
- मनरेगा में भ्रष्टाचार के सवाल पर भड़के प्रधान प्रतिनिधि अपने ही ग्राम पंचायत के लोगों को दे रहा भद्दी-भद्दी गलियां

- मनरेगा के भ्रष्टाचार के सवाल पर बीजेपी के पूर्व सांसद को बता रहे अपना रिश्तेदार , जिनका दूर-दूर से पूरे मामले पर नहीं है कोई नाता - सूत्र

- सचिन दूबे आपने आप को बताता है प्रधान संघ बहादुरपुर का ब्लाक अध्यक्ष, जबकि प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष है अरविन्द सिंह

*बहादुरपुर बस्ती* -जिले में मनरेगा भ्रष्टाचार को लेकर बस्ती जनपद सुर्खियों में है हर दिन मनरेगा भ्रष्टाचार को लेकर समाचार पत्रों में खबरे प्रकाशित होती है लेकिन जो जिम्मेदार अधिकारी है उच्च पदों पर बैठे हैं वह सिर्फ उन समाचारों पत्रों को पढ़कर कूड़ेदान में डाल देते हैं ना तो उन पर उनका ध्यान जाता है और ना तो उस पर कार्रवाई करते हैं इसका सीधा साधा साफ उदाहरण है कि वह सब में भ्रष्टाचार में पारी पारी करके हिस्सा लेकर अपने आप में मस्त रहते है ।
          आप को बता दे कि विकासखंड बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खड़ौआ खुर्द (पिपरौला ) में मनरेगा कार्यों हेतु तीन कार्यों पर मस्टर रोल चल रहा है जिसमें पहला वृक्षारोपण कार्य दूसरा सीतारामपुर गांव में तालाब खुदाई सफाई कार्य और पिपरौला गांव में स्वर्गीय सूर्य लाल दुबे अमृत सरोवर निर्माण कार्य चल रहा है इन तीनों मास्टर रोल में मीडिया के स्थलीय निरीक्षण में पूरे तरीके से फर्जी पाया गया है जहां तालाब में खुदाई सफाई कर के नाम पर जो फर्जी मास्टर रोल चलाया जा रहा हैं स्थलीय निरीक्षण में तालाब में तीन से चार फीट पानी भरा मिला एवं झाड़ी झंखाल जकड़ा हुआ है । ग्राम पंचायत में अमृतसर सरोवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसमें कोई मनरेगा मजदूर नही कार्य किये है वहां जेसीबी के पहियों के निशान साफ - साफ दिखाई पड़ रहा हैं इससे साफ यह जाहिर होता है कि अमृत सरोवर मनरेगा मजदूर के द्वारा नहीं सीधा जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है और मनरेगा मजदूरों के नाम पर फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन को डकारने की पूरी कोशिश की जा रही है फर्जी मनरेगा मजदूरों को लेकर जब प्रधान प्रतिनिधि सचिन दुबे से बात की गई तो वह तो पहले अपने ही गांव के लोगों को फोन पर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जो समाचार में लिख पाना मुमकिन नहीं है और कहने लगे किसकी ग्रामीण की औकात  है जो मेरे सामने मेरी शिकायत करे । लेकिन इससे बड़ी चौंकाने वाली बात होगी कि बीजेपी के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी को भी अपना रिश्तेदार बताकर कहने लगे कि मैं उनके रिश्तेदार हूं और 25 साल से राजनीति कर रहा हूं  विकासखंड में मेरे सामने कौन खड़ा होगा । लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दूं कि पूर्व सांसद की साफ सुथरी छवि को प्रधान प्रतिनिधि सचिन दूबे रिश्तेदार बता कर पूर्व सांसद की धूमिल कर रहा हैं जिससे इस पूरे मामले से बीजेपी के पूर्व सांसद का दूर-दूर से कोई नाता नहीं है अब देखने वाली बात होगी कि ग्राम पंचायत खड़ौवा खुर्द (पिपरौला ) में जो मनरेगा मजदूरों से कार्य कराया  जाना चाहिए वह जेसीबी मशीनों से कराए जा रहा हैं और सरकारी धन लूटकर मालामाल हो रहे हैं जिसमें सचिव , टी ए (जे ई ), खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर की भी भूमिका संदिग्ध है । इस पूरे प्रकरण मे मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया मामला गंभीर है मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form