*विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष ने सीओ कलवारी व एसडीएम हर्रैया के साथ किया क्षेत्र भ्रमण*
*कप्तानगंज बस्ती* - कावड़िया के सुरक्षा के लिए कप्तानगंज कैंप पुलिस चौकी पर बोल बम के सहयोग व सहायता में तत्पर रहने वाले हिंदुत्व के नेता जिला उपाध्यक्ष सौरभ चतुर्वेदी नितिन विश्व हिंदू महासंघ बस्ती ने CO कलवारी प्रदीप त्रिपाठी और हरैया SDM उमाकांत तिवारी के साथ महाराजगंज से गोटवा तक भ्रमण करते हुए पुलिस पूरे महादेव भक्तों का सहयोग के लिए निरीक्षणकारी अधिकारियों के साथ बैठकर जायजा लिया गया जिससे बोल बम जाने वाले सभी शिव भक्तों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े । उसकी पूर्ण कोशिश की गई और उसमें सफल भी दिखे । हर्रैया SDM उमाकांत त्रिपाठी और CO कलवारी प्रदीप त्रिपाठी द्वारा बहुत बड़ा योगदान रहा जिसका हिंदू समाज सराहनीय करता है । जिले में इस प्रकार जिम्मेदार अधिकारी हो तो समाज को कभी भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगाऔर विवाद का मामला जल्दी नहीं आएगा और आगे भी इसी तरीके से प्रसंसनीय कार्य करते रहेंगे । यही उम्मीद करता है समाज सेवी विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सौरभ चतुर्वेदी नितिन द्वारा इनके साथ कंधे से कंधा मिला कर अपना पूरा योगदान दिया।