*ग्राम पंचायत डारीडीहा में प्रधान सुनील चौधरी ने किया समुचित विकास*
- ग्राम प्रधान सुनील चौधरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत डारीडीहा का हो रहा क्रमबद्ध विकास
- बिना भेदभाव के ग्राम प्रधान सुनील चौधरी समस्त ग्रामवासियों का हर स्तर पर करते हैं मदद
- ग्राम प्रधान सुनील चौधरी पंचायत चुनाव के दौरान किये गये वादे को पूर्ण करने के प्रयास में जुटे
*बहादुरपुर बस्ती*- विकासखण्ड बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डारीडीहा में ग्राम प्रधान सुनील चौधरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत का क्रमबद्ध विकास कार्य किया जा रहा है और ग्राम प्रधान बिना भेदभाव के समस्त ग्रामवासियों का हर स्तर पर सहयोग करते हैं एवं सभी के सुख - दुःख में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं । ग्राम प्रधान सुनील चौधरी को जब से ग्राम पंचायत डारीडीहा की जिम्मेदारी ग्रामवासियों ने दिया है तब से ग्राम प्रधान सुनील चौधरी ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं । ग्राम प्रधान का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत का समग्र / समुचित विकास करना है और गरीब एवं असहाय परिवार के पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना है । ग्राम पंचायत में पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास ,विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन ,विकलांग पेंशन,सामूहिक शादी अनुदान,पारिवारिक लाभ समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ निष्पक्ष रूप से समस्त ग्राम वासियों को दिया जा रहा है । ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों को मनरेगा कार्ड जारी कर समय-समय पर मनरेगा योजना का लाभ दिया जा रहा है । मिट्टी कार्य , खड़ंजा निर्माण कार्य, आरसीसी निर्माण कार्य,इंटरलॉकिंग कार्य ,पंचायत भवन निर्माण कार्य,सामुदायिक शौचालय ,अन्नपूर्णा भवन, सरदार वल्लभ भाई पटेल अमृत वन सेमरा , परिषदीय विद्यालयों का सौंदर्यीकरण समेत अन्य विकास कार्यों को प्रमुखता से कराया गया है मीडिया टीम के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान सुनील चौधरी द्वारा कराया गया विकास कार्य हर स्तर सराहनीय है । ग्राम प्रधान के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाएं उतना कम है । ग्राम प्रधान सुनील चौधरी समस्त ग्राम वासियों के सुख - दुःख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के करण ग्राम पंचायत में हमेशा चर्चाओं में रहते हैं । ग्राम प्रधान सुनील चौधरी ने कहा कि ग्राम वासियों से किए गए पंचायती चुनावी वादे को पूरा करने में जुटा हूं यदि ऐसे ही ग्राम वासियों का सहयोग मिला तो ग्राम पंचायत डारीडीहा विकासखंड बहादुरपुर में एक आदर्श ग्राम पंचायत होगा । ग्राम प्रधान सुनील चौधरी ने समस्त ग्राम वासियों के सहयोग करने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और हमेशा ऐसे ही विकास कार्यों को कराने में सहयोग करने की अपील किया ।
[12/08, 7:51 pm] dileep961689: *ग्राम पंचायत बेलवरिया जंगल में फर्जी फोटो के सहारे 12 दिनों से लग रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी*
- मनरेगा योजना की खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ा रही महिला ग्राम प्रधान रंजना यादव
- सचिव सूरज पांडेय के सह पर रोजगार सेवक दिनेश कुमार वर्मा धड़ल्ले से लगा रहा मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी
- रोजगार सेवक दिनेश कुमार वर्मा ही निकला ग्राम पंचायत बेलवरिया जंगल में भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड
*गौर बस्ती*- केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा योजना को लेकर दिन प्रतिदिन नियम नियमावली में संशोधन कर सुचारू रूप से ग्राम पंचायतों में लागू कर रही है कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को गांव में ही घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो सके ताकि बेरोजगार ग्रामीण रोजगार के लिए किसी देश व प्रदेश में पलायन न करें और ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों को करके अपने परिवार का भरण पोषण करें लेकिन विकासखंड गौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवरिया जंगल में महिला ग्राम प्रधान रंजना यादव की मनमानी से मनरेगा योजना पूरी तरह फिर नजर आ रही है । रोजगार सेवक दिनेश कुमार वर्मा मनरेगा मजदूरों से बिना कार्य कराये चकबंदी निर्माण कार्य के नाम पर 12 दिनों से 60 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा रहा है जिसमें सचिव सूरज पांडेय व तकनीकी सहायक अहम भूमिका निभा रहे हैं एवं खंड विकास अधिकारी गौर के के सिंह की भूमिका संदिग्ध लग रही है । रोजगार सेवक दिनेश कुमार वर्मा व महिला ग्राम प्रधान रंजना यादव की मिलीभगत से प्रतिदिन 15000 रुपये सरकारी धन को चूना लगाया जा रहा है । मीडिया टीम के पड़ताल में ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के दिनों में चारों तरफ फसल है कुछ स्थानों पर पानी भरा है एवं बड़ी-बड़ी घांस-फूस उगी है । ग्राम पंचायत बेलवरिया जंगल में ना तो कोई मनरेगा कार्य चल रहा है और न ही कोई मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं । ब्लाक अधिकारियों से दुरंभि संधि करके महिला ग्राम प्रधान रंजना यादव सरकारी खजाने को लूटने में जुटी हुई है । पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही महिला ग्राम प्रधान रंजना यादव सरकारी धन को खाली करने में पूरी ताकत झोंक दी है जिसको लेकर जिले में तरह तरह की चर्चा चल रही है । रोजगार सेवक दिनेश कुमार वर्मा के द्वारा फर्जी फोटो से फोटो खींचकर मनरेगा ऑनलाइन साइड पर मनरेगा मजदूरों की फोटो अपलोड करना जांच का विषय बना हुआ है । अब देखना यह है कि खंड विकास अधिकारी के के सिंह ग्राम पंचायत बेलवरियां जंगल में बड़े पैमाने पर चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा को रोक पाते हैं या नहीं ? उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने कहा कि बरसात के दिनों में मनरेगा कार्य चलाना कठिन है क्योंकि खेत खाली नहीं है तो मिट्टी कैसे निकलेगी ? यदि मनरेगा कार्य के नाम पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लग रही है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी ।