*कड़े विरोध के झेलते हुए प्रधान अंजली यादव ने ग्राम पंचायत का किया समग्र विकास*
- ग्राम पंचायत बस्थनवां के ऐतिहासिक विकास कार्यों की हो रही पूरे ब्लाक में चर्चा
- विकासखण्ड परसरामपुर में शिकायतों व विवादों के लिए बहुचर्चित है ग्राम पंचायत बस्थनवां
- पंचायती चुनावी के दौरान किये गये वादों पर खरा उतर रहे ग्राम प्रधान अंजली यादव
*परसरामपुर बस्ती* - विकासखण्ड परसरामपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बस्थनवां में कड़े शिकायत / विरोध को झेलते हुए ग्राम प्रधान अंजली यादव व प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुन्दर यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत का समग्र विकास किया है । विकासखण्ड परसरामपुर में ग्राम पंचायत बस्थनवां बहुचर्चित विवादों व शिकायतों के रूप में जाना जाता है फिर भी ग्राम प्रधान ने लगातार संघर्ष कर ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का पूरा प्रयास किया है । ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान बिना किसी भेदभाव के समस्त ग्रामवासियों को हर तरीके से सहयोग करते हैं एवं सभी के सुख - दुःख में शामिल होते हैं । ग्राम प्रधान अंजली यादव व प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुन्दर यादव को जब से ग्राम पंचायत बस्थनवां की जिम्मेदारी ग्रामवासियों द्वारा दिया गया है तब से ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुन्दर यादव के द्वारा ग्राम पंचायत के समुचित विकास के लिए अथक प्रयास किया जा रहा हैं । ग्राम प्रधान का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत का क्रमबद्ध / समुचित विकास करना है और गरीब एवं असहाय परिवार के पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना है चाहे जितना भी परिश्रम करना पड़े । ग्राम पंचायत में पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास ,विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन ,विकलांग पेंशन,सामूहिक शादी अनुदान,पारिवारिक लाभ समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ निष्पक्ष रूप से समस्त ग्राम वासियों को दिया गया है और दिया जा रहा है । ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों का मनरेगा जाब कार्ड जारी कराया गया है समय-समय पर मनरेगा कार्यों को कराया जाता है जिससे मनरेगा मजदूरों को मनरेगा योजना का पूर्ण लाभ मिल रहा है । ग्राम पंचायत में मिट्टी कार्य , खड़ंजा निर्माण कार्य, आरसीसी निर्माण कार्य,इंटरलॉकिंग कार्य ,पंचायत भवन निर्माण कार्य,सामुदायिक शौचालय ,अन्नपूर्णा भवन , आंगनबाड़ी केंद्र , खेल मैदान , सार्वजनिक स्थानों व व्यक्तिगत खोख्ता , नाली निर्माण कार्य , खाद गढ्ढा , कूड़ा घर , ग्राम पंचायत में सौर ऊर्जा , स्वच्छ व ताजा जल के लिए RO मशीन व परिषदीय विद्यालयों का सौंदर्यीकरण समेत अन्य विकास कार्यों को प्रमुखता से कराया गया है मीडिया टीम के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान अंजली यादव व प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुन्दर यादव द्वारा कराया गया विकास कार्य हर स्तर सराहनीय है । ग्राम प्रधान के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाएं उतना कम है । ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुन्दर यादव समस्त ग्राम वासियों के सुख - दुःख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के करण व हर स्तर पर सहयोग करने के कारण ग्राम पंचायत में हमेशा चर्चाओं में रहते हैं । ग्राम प्रधान अंजली यादव व प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुन्दर यादव ने कहा कि ग्राम वासियों से किए गए पंचायती चुनावी वादे को पूरा करने में जुटा हूं यदि ऐसे ही ग्राम वासियों का सहयोग मिला तो ग्राम पंचायत बस्थनवां जिले में एक आदर्श ग्राम पंचायत होगा । ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि श्याम सुन्दर यादव ने समस्त ग्राम वासियों द्वारा सहयोग करने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और हमेशा ऐसे ही विकास कार्यों को कराने में सहयोग करने की अपील किया और कहा कि पुनः ग्राम पंचायत की सम्मानित जनता ने ग्राम पंचायत की सेवा करने के लिए मौका दिया तो निष्पक्ष रूप से ग्राम पंचायत बस्थनवां की सम्मानित जनता की सेवा करने के साथ ग्राम पंचायत का विकास करूंगा ।