सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यालय के बच्चों को लाइव प्रसारण के जरिए किया गया जागरूक
बस्ती। कप्तानगंज के इंदिरा गांधी इंटर कालेज और मां गायत्री इंटर कॉलेज कप्तानगंज नकटीदेई में विद्यालय के बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति परिवहन विभाग की ओर से चलाई गई एलईडी बैन के जरिए लाइव प्रसारण कर जागरूक किया गया। बच्चों और विद्यालय के शिक्षको ने परिवहन विभाग द्वारा संचालित जागरूकता एलईडी बैन की सराहना की।और बच्चों ने सड़क सुरक्षा के नियम को अपने जीवन में उतारने और परिवार के लोगों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कराने के लिए सपथ ली। इस मौके पर सड़क सुरक्षा प्रहरी हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क हादसे को कम करने के लिए आप लोगों को आगे आना होगा परिवहन विभाग की ओर से जो जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है उस पर खुद तो अमल करें ही साथ ही परिवार के लोगों को जागरूक करें। अगर आपके पिता सुरक्षित है तो परिवार में खुशहाली है। सड़क दुर्घटना से परिवार बिखर जाता है। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राम सहाय और मां गायत्री इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अरविन्द मिश्र सहित विद्यालयों के शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे। इंदिरा गांधी इंटर में तकरीबन 700 और मां गायत्री इंटर कॉलेज में 650 बच्चों ने सड़क सुरक्षा की जानकारी ली।