स्वास्थ्य उपकेन्द्र वैष्णोपुर ( फूलपुर ) पर सीएचओ की मनमानी ड्यूटी से क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रही स्वास्थ्य सुविधाएं

*स्वास्थ्य उपकेंद्र वैष्णोपुर (फूलपुर ) पर तैनात सीएचओ तेजस्विता वर्मा की लापरवाही से केन्द्र पर लटक रहा ताला*
- स्वास्थ्य उपकेन्द्र वैष्णोपुर ( फूलपुर ) पर सीएचओ की मनमानी ड्यूटी से क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रही स्वास्थ्य सुविधाएं

- स्वास्थ्य उपकेन्द्र वैष्णोपुर (फूलपुर ) पर इलाज कराने पहुंचे मरीज ताला बन्द देखकर मायूस होकर लौटे वापस अपने घर

- सीएचओ के मनमानी डियूटी करने में बीसीपीएम की भूमिका संदिग्ध , लगातार बंद रहता है उप स्वास्थ्य केंद्र वैष्णोपुर (फूलपुर ) - ग्रामीण 

*बहादुरपुर बस्ती*- ग्राम पंचायत वैष्णोपुर (फूलपुर ) में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात CHO तेजस्विता वर्मा की लापरवाही से क्षेत्र वासियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं । स्वास्थ्य उप केंद्र वैष्णोपुर (फूलपुर ) कब खुलता है ? और कब बंद होता है ? इसकी जानकारी या तो CHO को है या तो CHO से संबंधित अधिकारियों को है ।
     एक तरफ प्रदेश सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सरलता से उपलब्ध हो सके जिसके लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपए प्रतिमाह खर्चा करती है ताकि गरीब व असहाय परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सके । वही दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र वैष्णोपुर (फूलपुर ) प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल रहा है ।
        प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ बेलनस सेन्टर का निर्माण कराया जा रहा है जहां पर सेन्टर पर जांच व इलाज के लिए सीएचओ की तैनाती की जा रही है।आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य सम्बंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है । कहीं कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व असहाय परिवारों , वृद्ध महिलाओं व पुरुषों एवं युवतियों के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर राम बाण साबित हो रहा है अर्थात् इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है । 
     मीडिया टीम के पड़ताल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत वैष्णोपुर में स्वास्थ्य उप केन्द्र पर 02 बजे तक ताला लटक रहा था । दोपहर 02 बजे तक सेन्टर पर ताला लटकने से इलाज कराने आये मरीज मायूस होकर अपने घर वापस लौट गये । सीएचओ के साथ एएनएम भी ड्यूटी से गायब रहती है । CHO व ANM के मनमानी ड्यूटी से प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है और प्रदेश सरकार अपने सपने को पूरा करने में पूरी तरह फेल है । उक्त प्रकरण में डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहता तो डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल ने फोन रिसीव नहीं किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form