एसबीआई बैंक ने दो परिवारों को सौंपा दो-दो लाख का चेक
दुबौलिया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एसबीआई बैंक शाखा दुबौलिया बाजार द्वारा सोमवार को दो परिवारों को आर्थिक सहायता स्वरूप दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक विनय सिंह लोधी ने दुबौलिया क्षेत्र के भिउरा (उभाई) निवासी फूलवास देवी को उनके पति गुरुचरण की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद बीमा राशि का चेक सौंपा। इसी क्रम में कौवाडांड निवासी बुद्धिराम की पत्नी उर्मिला देवी, जिनकी गायघाट के पास दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, को भी दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आमजन के लिए एक बड़ी सुरक्षा कवच है, जो संकट की घड़ी में परिवार की आर्थिक मदद करती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ें ताकि भविष्य में किसी भी आपदा की स्थिति में परिवार को राहत मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान प्रवीण सिंह हेड कैशियर और सीएसपी संचालक अहमद रजा भी मौजूद रहे।