सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर पहले से डेन्टल हाईजिनिस्टो हरीश कुमार गुप्ता है तैनात , फिर भी डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल का सीएचसी बहादुरपुर पर हुआ स्थानांतरण

*डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल का सीएमओ ने शासनादेश के खिलाफ किया स्थानांतरण*

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर पहले से डेन्टल हाईजिनिस्टो हरीश कुमार गुप्ता  है तैनात , फिर भी डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल का सीएचसी बहादुरपुर पर हुआ स्थानांतरण 
- डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल की मुख्य तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर है ड्यूटी ना करने के उद्देश्य से सीएचसी बहादुरपुर कराया है स्थानांतरण

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर जादू की तरह ड्यूटी कर रही डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल

*बहादुरपुर बस्ती*- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर तैनात डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल का स्थानांतरण शासनादेश को ताख पर रख कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव निगम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर किया है । जिसको लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है । आपको बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल की मुख्य तैनाती है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ड्यूटी न करने के उद्देश्य डेन्टल हाईजिनिस्टो ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव निगम से दुरंभिसंधि करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर स्थानांतरण (अटैच ) दिनांक - 11-07-2025 का करा लिया था जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर पहले से ही डेन्टल हाईजिनिस्टो डा० हरीश गुप्ता कार्यरत हैं । 
      सूत्रों की माने तो शासनादेश के अनुसार एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक ही डेन्टल हाईजिनिस्टो की तैनाती होना चाहिए । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर डेन्टल हाईजिनिस्टो डा० हरीश गुप्ता व डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल अर्थात् दो डेन्टल हाईजिनिस्टो की तैनाती की गई है जो पूर्ण रूप से गलत है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर डेन्टल हाईजिनिस्टो डा० हरीश गुप्ता पर कार्यरत होने के कारण दांत संबंधी मरीजों की समस्याओं का इलाज किया जा रहा है जबकि डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल ड्यूटी से गायब चल रही है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर मन कहता है तब आकर उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर चली जाती है और मन नहीं कहता है तब ड्यूटी से गायब रहती है । सूत्रों की माने तो स्थानांतरण के बाद डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल डेढ़ माह में दो-चार दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर डियूटी किया होगा बाकी ड्यूटी कागज में किया है अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर कार्यरत अधिकांश कर्मचारियों को भी नही पता है कि अस्पताल पर दो डेन्टल हाईजिनिस्टो डाक्टरों की तैनाती हुई है । अधिकांश कर्मचारी डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल को पहचानते भी नहीं है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव निगम के द्वारा शासनादेश के खिलाफ डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल का स्थानांतरण करना जांच का विषय बना हुआ है । उक्त प्रकरण में सीएचसी प्रभारी डा० पवन वर्मा ने बताया कि हम आवश्यक कार्यों हेतु अवकाश पर है हमको डेन्टल हाईजिनिस्टो सायरा बतूल के डियूटी के बारे कोई जानकारी नहीं है । इस संबंध में फोन के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव निगम से जानकारी लेना चाहे तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फोन के माध्यम से कहा कि अभी हम मीटिंग में है बाद में आपसे बात करता हूं लेकिन पूरा दिन बीतने के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव निगम ने कॉल बैक नहीं किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form