*हथिया द्वितीय में खुलेआम उड़ रही मनरेगा एक्ट की धज्जियां*

*हथिया द्वितीय में खुलेआम उड़ रही मनरेगा एक्ट की धज्जियां*
- हथिया द्वितीय में मनरेगा मजदूरों के हकों पर डाका डाल रही रोजगार सेवक मिथलेश

- धरातल पर उगी बड़ी - बड़ी घासें कागज में पूर्ण हो रहा चकबन्ध निर्माण कार्य - ग्रामीण

- ग्राम प्रधान अकरम खान हमारी आईडी से लगाते हैं मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी - रोजगार सेवक मिथलेश 

*बहादुरपुर बस्ती*- महिला रोजगार सेवक मिथलेश ने ग्राम पंचायत हथिया द्वितीय ( सिसवारी वदन सिंह ) में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा का खुलासा किया है । रोजगार सेवक को ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं है । महिला रोजगार सेवक मिथलेश ने कहा कि ग्राम पंचायत हथिया द्वितीय में कौन कार्य कहां चल रहा है और किस साइड पर कितने मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं हमे नही पता है । हमारी मनरेगा कार्यों में हाजिरी लगाने की आईडी ग्राम प्रधान अकरम खान के पास रहती है ग्राम प्रधान हमारी आईडी से मनरेगा कार्यों में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाते हैं ।
      आपको बता दें कि विकासखण्ड बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हथिया द्वितीय ( सिसवारी वदन सिंह )में 03 साइडों पर आनलाइन मस्टर रोल जारी है और मनरेगा कार्य के नाम पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का कार्य चल रहा है । मीडिया टीम ने धरातलीय पड़ताल किया तो पता चला कि ग्राम पंचायत हथिया द्वितीय में धरातल पर न तो कहीं कोई कार्य चल रहा है और न ही कोई मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं । ब्लाक अधिकारियों की मिलीभगत करके ग्राम प्रधान अकरम खान सरकारी खजाने को खाली करने के प्रयास में जुटे हुए हैं । नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अभी 10 दिन पहले एक सड़क की जुताई ट्रेक्टर से कराई गई थी उसका भी भुगतान सरकारी खजाने से हुआ होगा जो जांच का विषय बना हुआ है । तीन दिनों से भारी बरसात में धड़ल्ले से मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का खेल जारी है बरसात के दिनों में घर से बाहर निकलना मुश्किल है लेकिन उच्च अधिकारियों को गुमराह कर कागज में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है अब यह देखना है कि खण्ड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत हथिया द्वितीय में मनरेगा फर्जीवाड़ा भुगतान को रोक पाते हैं या नही ? उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान व सचिव ने फोन रिसीव नहीं किया जबकि खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form