*स्वास्थ्य उपकेन्द्र अमारी से सीएचओ डियूटी से गायब*
- स्वास्थ्य उपकेन्द्र अमारी का दोपहर 12 बजे तक नही खुला ताला
- स्वास्थ्य उपकेन्द्र अमारी पर इलाज कराने पहुंचे मरीज ताला बन्द देखकर मायूस होकर लौटे वापस अपने घर
- सीएचओ के मनमानी डियूटी से ग्राम पंचायत अमारी में क्षेत्रवासियों को नही मिल पा रहा समुचित स्वास्थ्य सेवाएं
*हर्रैया बस्ती*- एक तरफ प्रदेश सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सरलता से उपलब्ध हो सके जिसके लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपए प्रतिमाह खर्चा करती है ताकि गरीब व असहाय परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सके । वही दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया के अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र अमारी बाजार प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल रहा है ।
प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ बेलनस सेन्टर का निर्माण कराया जा रहा है सेन्टर पर जांच व इलाज के लिए सीएचओ की तैनाती की जा रही है।आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य सम्बंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है । कहीं कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व असहाय परिवारों , वृद्ध महिलाओं व पुरुषों एवं युवतियों के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर राम बाण साबित हो रहा है अर्थात् इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है ।
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमारी में स्वास्थ्य उप केन्द्र पर 12 बजे तक ताला लटक रहा था । दोपहर 12 बजे तक सेन्टर पर ताला लटकने से इलाज कराने आये मरीज मायूस होकर अपने घर वापस लौट गये । सीएचओ के द्वारा डियूटी में लापरवाही करने से क्षेत्रवासियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही है । नाम न छापने की शर्त पर कुछ आसपास के लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेन्द्र अमारी कभी-कभी खुलता है इसकी जांच भी कभी नही होती है । जब मन कहता है तब सीएचओ आकर हस्ताक्षर कर डियूटी से गायब हो जाते हैं । इस प्रकार स्पष्ट है कि सीएचसी हर्रैया अधीक्षक डा० वी० के० शुक्ला की मिलीभगत से आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ बेलनस सेंटर की स्थिति दयनीय होती जा रही है क्योंकि सीएचसी हर्रैया के अन्तर्गत अधिकतर सेन्टर बन्द ही रहते हैं जिससे प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है । उक्त प्रकरण में फोन के माध्यम से सीएचसी प्रभारी डा० वी० के० शुक्ला से जानकारी लेना चाहा तो डा० वी० के० शुक्ला ने बताया कि अभी हम मीटिंग में है बाद में बात कर जानकारी देता हूं ।