*सालिल कुमार सिंह सुरक्षा गार्ड बना मण्डी समिति में सेक्टर प्रभारी*

*सालिल कुमार सिंह सुरक्षा गार्ड बना मण्डी समिति में सेक्टर प्रभारी*
- कृषि उत्पादन मण्डी समिति में सचिव द्वारा कर्मचारियों की लगाई जा रही शासनादेश के खिलाफ डियूटी

- क्षेत्र के बाहर डियूटी करने वाले अधिकारियों को समिति के अन्दर जबरन दी रही जिम्मेदारी

- कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सचिव की मनमानी तरीके से लगाई जा रही डियूटी जिले में बना चर्चा का विषय

*बस्ती*- कृषि मण्डी समिति में कार्यरत सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात सालिल कुमार सिंह को सचिव ने सेक्टर प्रभारी बना दिया है । कृषि उत्पादन मण्डी समिति बस्ती के सचिव की मनमानी से समिति में तैनात अधिकारियों / कर्मचारियों के डियूटी में जमकर खेल किया जा रहा है । कृषि उत्पादन मण्डी समिति में तैनात सुरक्षा गार्ड सलिल कुमार सिंह की तैनाती कृषि उत्पादन मण्डी समिति के अन्दर होना चाहिए । मण्डी समिति के अन्दर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी है अर्थात् सम्पूर्ण मण्डी समिति परिसर की देखभाल करना है लेकिन कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सचिव ने शासनादेश को ताख पर रख सुरक्षा गार्ड सलिल कुमार की डियूटी समिति के अन्दर न लगाकर समिति के बाहर मेहदावल रोड व मुण्डेरवा लगा दिया है जो पूरी तरह गलत है और शासनादेश के खिलाफ है । संजय कुमार सिंह समिति में इलेक्ट्रीशियन है जिनकी डियूटी समिति के अन्दर होनी चाहिए लेकिन इलेक्ट्रीशियन संजय कुमार सिंह की डियूटी कलवारी व कुसौरा लगाई गई है एवं अनूप कुमार मिश्रा समिति में मण्डी अभिरक्षक है जिनकी डियूटी समिति के अन्दर होनी चाहिए लेकिन अनूप कुमार मिश्रा को नवीन फल व सब्जी मंडी दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती में डियूटी लगाई गई है । समिति में जो वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारी है जिनकी डियूटी समिति के बाहर अर्थात क्षेत्र में होना चाहिए उनकी डियूटी समिति के सचिव द्वारा समिति के अन्दर लगाया गया है । सचिव के मानमानी डियूटी के चलते अभी पिछले सप्ताह में अवारा सांड के हमले से ट्रक ड्राईवर की मौत हो गई थी । फिर सचिव कुंभकर्णी नींद में है । जब इस प्रकार अधिकारियों / कर्मचारियों के डियूटी में खेल की जा रही है तो स्पष्ट है कि मण्डी समिति में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है । मण्डी समिति के लापरवाही / मनमानी से प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है और प्रदेश सरकार की साफ सुथरी छवि धूमिल हो रही है । अब यह देखना है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मनमानी करने वाले मंडी समिति सचिव के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है ? जिसको लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form