*निषाद समाज को एस.सी. में शामिल करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*

*निषाद समाज को एस.सी. में शामिल करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*
कप्तानगंज बस्ती - शनिवार को निर्बल शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पार्टी’ के राष्ट्रीय  अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के आवाहन पर बस्ती जिलाध्यक्ष संगठन संदीप कुमार निषाद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ को कप्तानगंज स्थित आवास पर ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि वे अपने कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में निषाद समाज के उत्थान की पहल करें और उनकी समस्याओं के निराकरण में सहयोग करें। विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ ने कहा कि  उनके स्तर पर निषाद समाज की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराया जाता है। निषाद पार्टी ने जो ज्ञापन दिया है उनका पूरा प्रयास होगा कि उनकी मांगों को सदन के पटल  पर रखा जाय।
ज्ञापन देने के बाद निषाद पार्टी बस्ती जिलाध्यक्ष संगठन संदीप कुमार निषाद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ. संजय निषाद के आवाहन पर निषाद समाज को उनका अधिकार दिलाने के लिये संघर्ष किया जा रहा है। मछुआ समुदाय की उप जातियों निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कहार, कश्यप, रयकवार, धीवर, तुरहा को संविधान के अनुच्छेद 341 के अनुसार अनुसूचित जाति (एस.सी.) में शामिल किये जाने की मांग को लेकर पार्टी द्वारा सभी विधायकों को ज्ञापन दे रही है। इसी कड़ी में सपा विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने के दौरान निषाद पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता रहे शामिल ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form