- बीडीओ बहादुरपुर के साफ सुथरी छवि को धूमिल करने पर तुला ग्राम प्रधान अनिल कुमार
- कलवारी ऐहतमाली में खेल मैदान में भूमि सुधार कार्य कागज में होने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
- रोजगार सेवक जानकी देवी ही निकली सरकारी धन की लुटेरी
*बहादुरपुर बस्ती*- खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर घीषन प्रसाद की साफ सुथरी छवि को धूमिल करने में ग्राम प्रधान अनिल कुमार जुटा हुआ है । ग्राम प्रधान अनिल कुमार उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंक सरकारी धन को लूटने के फिराक में लगा हुआ है । ग्राम पंचायत ऐहतमाली में ना तो कोई मनरेगा कार्य चल रहा है और न ही कोई मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं लेकिन रोजगार सेवक जानकी देवी 107 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में मस्त है । मीडिया टीम के पड़ताल में रोजगार सेवक जानकी देवी व ग्राम प्रधान अनिल कुमार के भ्रष्टाचार की ग्रामीणों ने पोल खोल दी । मीडिया टीम को ग्रामीणों ने बताया कि खेल मैदान सुबह में राजन नाम का युवक सुबह 10 - 11 फर्जी मनरेगा मजदूरों को ले जाता है और आगे पीछे करके 10 - 11 फर्जी मनरेगा मजदूरों के सहारे 107 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी मनरेगा ऑनलाइन साइट पर अपलोड करता है । बरसात के दिनों में गांव के गरीब मजदूर परिवार के सदस्य मनरेगा कार्यों के लिए ग्राम प्रधान अनिल कुमार के घर का चक्कर लगाते हैं वही मनरेगा मजदूरों से काम करने की बजाय रोजगार सेवक जानकी देवी कागज में मनरेगा कार्य पूर्ण कर रही है । इस प्रकार स्पष्ट है कि ग्राम प्रधान अनिल कुमार और रोजगार सेवक जानकी देवी मनरेगा मजदूरों की हकों पर डाका डाल रही है एवं सरकारी धन की लूट कर रही है । विकास कार्यों के नाम पर लूट खसोट का कार्य किया जा रहा है । ग्रामीणों ने यह भी खुलासा किया कि ग्राम प्रधान अनिल कुमार के कहने राजन नमक युवक मनरेगा मजदूरों के हाथों में फावड़ा व तसला पकड़ा कर फोटो खींच लेता है और उच्च अधिकारियों के फर्जी फोटो भेज कर गुमराह करता है । जब इस प्रकार धरातल में कार्य करने की वजह कागज में मनरेगा कार्य होगा तो प्रदेश सरकार की मंशा कैसे पूर्ण होगी । उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान अनिल कुमार व रोजगार सेवक जानकी देवी ने मीडिया के फोन को रिसीव नहीं किया एवं टी ए बेचन प्रसाद ने फोन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत कलवारी ऐहतमाली में खेल मैदान में भूमि सुधार कार्य का ऑनलाइन मास्टर रोल जारी है लेकिन मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं या नहीं हमको पूर्ण जानकारी नहीं है हम जांच कर मीडिया को जानकारी दूंगा । इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर घीषन प्रसाद ने कहा कि विकासखंड बहादुरपुर में किसी भी ग्राम पंचायत में मनरेगा फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा और यदि मनरेगा फर्जीवाड़ा चने की सूचना मिलती है तो जांच कर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।