रोजगार सेवक घनश्याम तिवारी ने मनरेगा कार्यों की फर्जी हाजिरी लगाने के नाम पर ग्राम प्रधान सुन्द्रावती से ऐंठा मोटी रकम - सूत्र

*ग्राम पंचायत निंदूरी खम्हौवा में आनलाइन पूर्ण फर्जी मस्टर रोल होगा जीरो- टीए एस० के० सिंह*

- सोशल मीडिया के खबरों का संज्ञान लेकर टी ए हरि किशन सिंह ने मनरेगा कार्य का किया जांच , जांच के बाद फर्जी एमबी करने से किया इंकार

- रोजगार सेवक घनश्याम तिवारी मनरेगा कार्यों की फर्जी हाजिरी लगाने के नाम पर ग्राम प्रधान सुन्द्रावती से ऐंठे मोटी रकम - सूत्र
- नाली खुदाई व सफाई कार्य के लिए सम्बंधित विभाग से नही प्राप्त है NOC , तालाब में मानक विहीन कार्य होने से नही होगा फर्जी एमबी - टीए एस० के० सिंह

*हर्रैया (बस्ती)* - भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना बेरोजगारों और गरीबों के कल्याण के लिए बनाई गई योजना थी । सरकार की यह महत्वांकाक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है । फर्जी जाब कार्ड बनाकर गरीबों के हक की रकम अमीरों के हवाले कर दी जा रही है तो कहीं कागजों में विकास की गंगा बहाकर धन का डकार कर जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान से मिलकर आपस में बांटकर मालामाल होते जा रहे हैं ।
      आपको बता दे कि विकासखंड हर्रैया के ग्राम पंचायत निंदूरी खम्हौवा मे मनरेगा योजना के तहत दो कार्यों पर आनलाइन फर्जी मस्टर रोल पूर्ण हुआ है जिसमें नाला खुदाई व सफाई और तालाब खुदाई व सफाई के नाम पर कार्य कागज में करा कर पूर्ण किया गया है इन दोनों कार्यों पर 125 मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी मनरेगा पोर्टल दर्ज की गई थी । मीडिया टीम के स्थलीय निरीक्षण में कहीं भी किसी कार्य स्थल पर कोई भी मजदूर कार्य करते हुए नहीं दिखे थे लेकिन खंड विकास अधिकारी विनय द्विवेदी के सह पर रोजगार सेवक घनश्याम तिवारी घर बैठकर ही फर्जी फोटो के सहारे फर्जी हाजिरी लगाता रहा और सरकारी धन को लूटने में ग्राम प्रधान सुन्द्रावती प्रयास करती रही । ऐसे में धरातल से नदारद रहे मजदूरों की कागज़ों में उपस्थिति से ब्लाक प्रशासन का अनजान रहना विकास का पोल खोलता नजर आ रहा था बिना मजदूरों के धरातलीय उपस्थिति के कागजों में उपस्थिति दिखाकर धन का भुगतान लेने का मामला चर्चाओं में था और जिम्मेदार अपने कमीशन के इन्तजार में चुप्पी साधे मुँह न खोलने पर डटे हुए थे जानकारी खण्ड विकास अधिकारी विनय द्विवेदी को भी थी फिर भी मनरेगा भ्रष्टाचार का न रुकना प्रकरण में बी०डी० ओ० की संलिप्तता का परिचायक व जन चर्चा का विषय बना हुआ था ग्राम प्रधान सुन्द्रावती फर्जी मनरेगा फर्जीवाड़ा करने में मस्त थी । टीए हरि किशन सिंह ने सोशल मीडिया के खबरों का संज्ञान लेकर दोनों मनरेगा कार्यों की जांच किया तो पता चला कि नाला खुदाई / सफाई का विभाग से NOC ( विभाग से अनुमति ) ही नही प्राप्ति है और तालाब खुदाई व सफाई कार्य सन्तोष जनक न होने कारण फर्जी एमबी करने से पूर्ण फर्जी मस्टर रोल की एमबी को करने से इंकार कर दिया है । टी ए एस० के० सिंह ने बताया कि महिला ग्राम प्रधान सुन्दावती फर्जी पूर्ण मस्टर रोल की फर्जी एमबी कराने के लिए सचिव और बीडीओ से बहुत प्रयास की थी लेकिन ग्राम प्रधान का पूरा प्रयास फेल हो गया । टी ए ने कहा कि नाला खुदाई कार्य व सफाई कार्य के लिए सम्बंधित विभाग से NOC ( विभाग से अनुमति ) के बिना भविष्य भी भुगतान नही होगा और तालाब खुदाई व सफाई कार्य को मानक के अनुरूप कार्य होने पर दोनों मनरेगा कार्यों का भुगतान होगा । पूर्ण आनलाइन फर्जी मस्टर रोल जीरो होगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form