*पानी में चल रहा नाली निर्माण कार्य , ईओ व चेयरमैन की मिलीभगत से सरकारी धन की लूटने की चल रही तैयारी*

*पानी में चल रहा नाली निर्माण कार्य , ईओ व चेयरमैन की मिलीभगत से सरकारी धन की लूटने की चल रही तैयारी*
- नगर पंचायत बभनान में नाली निर्माण में घटिया सीमेंट, प्लाजा बालू व मिक्स गिट्टी का हो रहा प्रयोग

- मानक विहीन कार्य होने पर ज़िम्मेदार अधिकारियों पर खड़ा हो रहा बड़ा सवाल

- आरसीसी नाला निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग होने पर नगर पंचायतवासियों ने जताई नराजगी

बभनान, बस्ती।जिले के नगर पंचायत बभनान के वार्ड न. 15 चंद्रशेखर आजाद नगर में हो रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी धन का बंदरबांट करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार सूरदास बने बैठे हुए है। ऐसी चर्चा है कि निर्माण कार्य मे मोटी कमीशन के चक्कर मे मानक व गुणवत्तापूर्ण कार्य की धज्जियाँ उडाई जा रही है। नतीजतन घटिया सीमेंट, रेत वाला बालू, मिक्स गिट्टी और गुणवत्ताविहीन सरिया का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है।
नगर पंचायत बभनान की तरह से गौर रोड तिराहा हरैया चौराहा तक लाखों की लागत से तैयार कराए जा रहे आरसीसी के नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही हैं। वार्ड न. 15 चंद्रशेखर आजाद नगर इस नाली को पूरी तरह से मानक के विपरीत बनाया जा रहा है। नाली निर्माण कार्य में अनियमितता को देखकर बन रहे है। मानक को ताख पर रखकर ठेकेदार इस नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस नाली निर्माण के प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार लोगों में उदासीनता बनी हुई है जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बभनान के 15 चंद्रशेखर आजाद नगर में गौर रोड तिराहा से हरैया चौराहा तक लाखों रुपए की लागत से नाला निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दर किनार घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जो भ्रष्टाचार की कहानी बंया कर रही है। लाखों रुपये के नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है। वहीं नालों की तली में लिंटर की जगह घटिया सीमेंट व गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा नाला निर्माण मे गुणवत्ताविहीन व घटिया सीमेंट का उपयोग किया गया है। नगरवासियों का कहना है कि नाला निर्माण में पूरी तरह मानक व गाइडलाइन की धज्जियाँ उडाई जा रही है। रेत वाला बालू व मिक्स गिट्टी व गुणवत्ताविहीन सरिया का इस्तेमाल कर आनन–फानन में नाला निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है ताकि ठेकेदार और जिम्मेदारो के मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार की पोल न खुल जाये। इसको लेकर कर नगरवासियों ने आक्रोश व्यक्त किया है उच्च अधिकारियों से नाला निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। इस प्रकार स्पष्ट है कि बड़े पैमाने पर सरकारी धन लूटने की फिराक में नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओं जुटी हुई है यदि समय से जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान नही लिया गया तो सरकारी धन का सफाया करने में भ्रष्टाचारी सफल हो जायेंगे । इस संबंध में अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह का कहना है कि आप के द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। मौके पर जेई से जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form