*बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर घर में घुसे बदमाश*
- महिला को बेहोश कर सोने के जेवरात और 53 हजार रुपए ले उड़े चोर
बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के शाम चौरी बाजार में रविवार को दिन दहाड़े चोरी की वारदात हुई। राहुल गुप्ता के घर तीन अज्ञात बदमाश बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर पहुंचे।
दोपहर 11 बजे के करीब तीन युवक घर आए। एक बदमाश ने हेलमेट पहना था और दो ने मास्क लगा रखा था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया। राहुल की पत्नी सुमन गुप्ता ने जैसे ही दरवाजा खोला, बदमाशों ने पीछे से हमला कर उन्हें बेहोश कर दिया।
बदमाश घर में घुस गए और तीन कमरों की अलमारियां व बक्से तोड़ दिए। वे सोने के तीन लेडीज झुमके, एक झाला, एक सोने का सिक्का, एक सोने की तितली, चांदी की दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी करधन और 53,000 रुपए नगद लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।