IGRS की शिकायत पर प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी ने किया जांच

*ग्राम पंचायत माझा कला में भ्रष्टाचार की हुई जांच*

- IGRS की शिकायत पर प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी ने किया जांच
- प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी अखिलेश उपाध्याय ने IGRS की शिकायत बिन्दु की जांच  शिकायतकर्ता की पुनः शिकायत पर किया

- प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी पर IGRS की शिकायत की बिना जांच किये रिपोर्ट लगाने का लगा था आरोप

*कुदरहा बस्ती*- विकासखंड कुदरहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत माझा कला में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की शिकायत रामचंद्र राजभर ने मुख्यमंत्री पोर्टल (IGRS ) पर किया था । शिकायत पर लगभग 08 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया था । शिकायतकर्ता व ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया था । मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकयत की जांच खंड विकास अधिकारी कुदरहा आलोक कुमार पंकज को मिली थी । खंड विकास अधिकारी कुदरहा आलोक कुमार पंकज ने ग्राम पंचायत माझा कला में विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी अखिलेश उपाध्याय को नामित किया था । प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत माझा कला में विकास कार्यों की धरातलीय जांच किया है जांच के दौरान शिकायत कर्ता व अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में हुई । जांच अधिकारी के द्वारा कुछ शिकायत बिन्दुओं की धरातलीय जांच की गई एवं कुछ शिकायत बिन्दुओं को उसी आधार पर शिकायत कर्ता के सहमति से रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा है । शिकायतकर्ता रामचंद्र राजभर व अन्य ग्रामीणों ने बताया की जांच अधिकारी /प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी अखिलेश उपाध्याय के  द्वारा जांच में स्पष्ट हुआ है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में जमकर लूट खसोट ग्राम प्रधान मीरा यादव , रोजगार , सचिव एवं तकनीकी सहायक (जे ई ) ने किया है । इस सम्बंध में शिकायत कर्ता ने कहा कि जांच अधिकारी / प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी के जांच आख्या रिपोर्ट के आधार हम सभी ग्रामीण अग्रिम कार्यवाही हेतु शिकायत करेंगे । उक्त प्रकरण में जांच अधिकारी अखिलेश उपाध्याय से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो जांच अधिकारी का फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर निकला ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form