*ग्राम पंचायत पूरे हेमराज फर्जी फोटो के सहारे लग रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी*
- रोजगार सेवक शालिनी सिंह फोटो से फोटो खींचकर मनरेगा ऑनलाइन साइट पर फोटो कर रही है अपलोड
- मनरेगा योजना को पलीता लगाने से नही चूक रही रोजगार सेवक शालिनी सिंह
- ग्राम प्रधान अकबर अली के सह पर रोजगार सेवक शालिनी सिंह मनरेगा फर्जीवाड़ा करने में निभा रही अहम भूमिका
*विक्रमजोत बस्ती*- ग्राम पंचायत पूरे हेमराज में महिला रोजगार सेवक शालिनी सिंह उच्च अधिकारियों को गुमराह करके मनरेगा फर्जीवाड़ा करने में अहम भूमिका निभा रही हैं । रोजगार सेवक पुराने फोटो के सहारे ऑनलाइन जारी मस्टर रोल पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में सफल है । फोटो से फोटो खींचकर मनरेगा कार्यों में मनरेगा मजदूरों के नाम फर्जी हाजिरी लगाने को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चा चल रही है ।
सूत्रों की माने तो रोजगार सेवक शालिनी सिंह की आईडी से मनरेगा फर्जीवाड़ा ग्राम पंचायत पूरे हेमराज में जारी है । मनरेगा मजदूर ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य के लिए ग्राम प्रधान अकबर अली के घर का व ब्लॉक विक्रमजोत का चक्कर काट रहे हैं । ग्राम प्रधान अकबर अली व ब्लॉक की जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कहां जा रहा है कि बरसात का मौसम है इसीलिए मनरेगा कार्य नहीं कराया जा सकता है । बरसात खत्म होने के बाद और बोई गई फसलों की कटाई के बाद मनरेगा कार्य शुरू होगा । मनरेगा मजदूर मनरेगा कार्य के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं वही रोजगार सेवक शालिनी सिंह व ग्राम प्रधान अकबर अली कागजों में मनरेगा कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं । सूत्रों से यह भी पता चला है कि वृक्षारोपण कार्य में प्रयोग किया गया फोटो अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य में पुनः उसी फोटो का प्रयोग किया जा रहा है । एक पुरानी फोटो से दो मनरेगा मनरेगा मजदूर कार्यों में मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी ने ग्राम पंचायत पूरे हेमराज के भ्रष्टाचार की पोल खोल दिया है । यदि ऐसे ही ग्राम प्रधान अकबर अली व रोजगार सेवक शालिनी सिंह का मनरेगा भ्रष्टाचार का खेल चला रहा तो ग्राम पंचायत पूरे हेमराज का विकास नहीं विनाश होगा । इस प्रकार स्पष्ट है कि रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान की मिली भगत से उच्च अधिकारियों को गुमराह करके सरकारी खजाना को लूटने का प्रयास चल रहा है । अब यह देखना है कि ग्राम पंचायत पूरे हेमराज में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा को खंड विकास अधिकारी विक्रमजोत रोक पाते हैं या नही ? उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर जारी फर्जी मस्टर रोल को जीरो किया जाएगा । किसी भी हाल में मनरेगा कार्य के नाम पर फर्जी भुगतान नहीं होगा ।