*आधार सेन्टर का बोर्ड लगाने के बाद से आधार सेंटर कप्तानगंज का नही खुला ताला*
- ब्लाक कप्तानगंज में आधार सेंटर का बोर्ड लगाकर गायब हैं जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी
- आधार कार्ड बनवाने व सुधार करवाने वाले सदस्य ब्लॉक कप्तानगंज का लग रहे चक्कर
- आखिर क्यों ? ब्लॉक कप्तानगंज पर आधार सेंटर बनने के बाद भी नहीं खुल रहा आधार सेंटर का ताला
*कप्तानगंज बस्ती*- विकासखंड कप्तानगंज में आधार कार्ड बनवाने व सुधार करवाने एवं अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी घन श्याम सागर के निर्देश पर आधार कार्ड सेंटर का चयन हुआ था । ब्लॉक कप्तानगंज में आधार सेंटर का चयन होने के 01 महीने बीतने के बाद भी बाद भी आधार सेंटर का ताला नहीं खुला है । आधार सेंटर का बोर्ड देखकर आधार कार्ड बनवाने व सुधार करवाने वाले महिला , पुरुष व बच्चे ब्लॉक कप्तानगंज का चक्कर लगा रहे हैं । आखिर क्यों ? ब्लॉक कप्तानगंज पर आधार सेन्टर बनने के बाद भी 01 महीने से आधार सेंटर का ताला नहीं खुल रहा है जो एक जांच का विषय बना हुआ है । आधार सेंटर पर किसकी ड्यूटी लगी है ? कब खुलेगा व कब बन्द होगा ब्लाक कप्तानगंज में कार्यरत किसी अधिकारी व कर्मचारियों को पता नहीं ही है । अर्थात आधार सेंटर बोर्ड लगाने तक ही ब्लाक कप्तानगंज में आधार सेंटर सीमित है ।
आपको बता दें कि अमित कुमार सिंह निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश ने दिनांक - 17-07-2025 को प्रदेश के सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों (डीपीआरओ ) को निर्देश दिया था कि प्रत्येक विकासखंडों को मिलकर जिले में 50 आधार सेंटर बनाया जाए जिस पर आधार कार्ड संबंधित समस्याओं का सरलता पूर्वक निस्तारण हो सके लेकिन बस्ती जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अमित कुमार सिंह निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुसार जिले में आधार सेन्टरों का चयन कर लिया गया है परंतु किसी आधार सेंटर पर आधार कार्ड बनवाने व सुधार करवाने एवं अन्य समस्याओं का निस्तारण नही किया जा रहा है सूत्रों की माने तो सभी चयनित आधार सेंट्रो पर ताला लटक रहा है अर्थात सही रूप में कहा जाए कि उच्च अधिकारियों को गुमराह करके कागज में आधार कार्ड बनाने का कार्ड किया जा रहा है जिसको लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं । उक्त प्रकरण में खंड विकास अधिकारी चंद्रभान उपाध्याय से फोन के माध्यम से जानकारी लिया गया तो खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ब्लाक मुख्यालय में आधार सेन्टर बना है लेकिन किस कर्मचारी की तैनाती है हमें नही पता है और कब तक ? आधार सेंटर का संचालन होगा हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है ।