*बिजली के बिछे नंगे तार की चपेट में आने से गर्भवती भैस की हुई मौत*
- पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से किया शिकायत , जांच कर किया कार्यवाही की मांग
- बिजली चोरी कर चला रहे टिल्लू मोटर के परिवार के सदस्यों पर लगा लापरवाही का आरोप
- नगर पुलिस गर्भवती भैंस के मरने की सूचना पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी
*नगर बस्ती* - नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरिया मिश्र में चोरी से चला रहे टिल्लू मोटर के बिजली के बिछे नंगे तार की चपेट में आने से गर्भवती भैंस की मौत हुई हो गई है । पीड़ित परिवार ने 112 पुलिस व जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत किया है और बिजली चोरी करके टिल्लू मोटर चलने वाले परिवार के सदस्यों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है । पीड़ित संतोषी पुत्री राम महेश निवासी खजुरिया श्रीनेत, थाना-नगर, जिला-बस्ती की निवासिनी है। पीड़ित की मां कलावती पत्नी राम महेश हर रोज की भांति दिनांक 18.09.2025 समय करीब 12:15 बजे अपने गर्भवती भैंस को चराने के लिए चन्दोताल ले जा रही थी जिसके पेट में लगभग 9 महीना 15 दिन का बच्चा भी पल रहा था, रास्ते में गांव के ही फौजदार पुत्र अभिराज, रामसूरत, शिवशंकर पुत्रगण जयराज ने बिजली चोरी करके डारेक्ट खम्भे से नंगा तार खींचकर रोड पर फैलाकर सिंचाई के लिए मोटर चालू करके घर पर सो रहे थे, तभी पीड़ित की मां अपनी कीमती मुर्रा भैंस को ले जा रही थी, तभी नंगा तार होने की वजह से पीड़ित की भैंस तार से चिपक गयी और मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गयी पीड़ित की मां बचाना चाही तो पीड़ित की मां भी लाइट के चपेट में आ गयी जिससे पीड़ित की मां को भी गम्भीर चोटे आयी है हल्ला गुहार पर गांव वाले बीच-बचाव किये और खम्भे से नंगा तार निकाल दिये और उक्त विपक्षी लोग आये उल्टा पीड़ित और पीड़ित की मां को भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देने लगे और बोले की अंधी थी नहीं दिखा हम क्या करें ? जाओ तुम्हें जो करना है कर लो। उक्त प्रकरण में उक्त लोगों को खिलाफ तत्काल एफ०आई०आर० दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग पीड़ित परिवार ने किया है । इस संबंध नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है ।