*CHO अभिषेक कुमार ने MOIC एवं BCPM को मैंनज कर डियूटी से लगातार चल रहा गायब*
- डियूटी से लगातार गायब रहने के मामले में DCPM एवं CMO की भूमिका संदिग्ध
- CHO अभिषेक कुमार स्वास्थ्य विभाग पर पड़ रहा भारी एवं स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की खोल रहा पोल
- DCPM एवं CMO के कड़े निर्देश के बाद भी CHO अभिषेक कुमार उप स्वास्थ्य केन्द्र पर सैनिया चिलमा पर नही कर रहा डियूटी
*दुबौलिया बस्ती*- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र / आयुष्मान आरोग्य मंदिर सैनिया चिलमा पर तैनात CHO अभिषेक कुमार व ANM लगातार ड्यूटी से गायब चलने का मामला धीरे - धीरे तूल पकड़ रहा है । सूत्रों की माने तो CHO अभिषेक कुमार ने MOIC एवं BCPM को प्रतिमाह सुविधा शुल्क देकर लगातार डियूटी से गायब रहता है । CHO अभिषेक कुमार के डियूटी से गायब रहने के कारण ANM भी घर पर आराम फरमाती रहती है जिससे उप स्वास्थ्य केंद्र सैनिया चिलमा क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं । सूत्रों की माने तो CHO अभिषेक कुमार व ANM स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से सांठगाठ करके ड्यूटी से गायब रहते हैं और फर्जी हस्ताक्षर के सहारे प्रतिमाह घर बैठे मानदेय लेते हैं । CHO अभिषेक कुमार व ANM के मनमानी ड्यूटी की पोल मीडिया टीम खोल चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जांच एवं कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करके मामले को रफा-दफा कर देते हैं । ड्यूटी से गायब CHO अभिषेक कुमार व ANM के खिलाफ विभागीय कार्रवाई न होने से CHO व ANM का मनोबल बढ़ रहा है और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है । जब उप स्वास्थ्य केंद्र / आयुष्मान आरोग्य मंदिर सैनिया चिलमा का संचालन प्रतिदिन नहीं होता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली सरकारी दवाइयां कहां गायब हो जाती हैं जो जांच का विषय बना हुआ है यदि प्रतिमाह प्राप्त सरकारी दवाइयों की स्टॉक व वितरण रजिस्टर की निष्पक्ष जांच की जाए तो ड्यूटी से गायब CHO अभिषेक कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार की परत खुल सकती है । CHO एवं ANM स्वास्थ्य विभाग पर भारी पड़ रहा है । CMO एवं DCPM के कड़े निर्देश के बाद भी CHO एवं ANM के डियूटी से गायब रहने का सिलसिला जारी है । CMO एवं DCPM के लिए CHO एवं ANM के खिलाफ डियूटी से गायब रहने के मामले में कार्यवाही करना चुनौती बना हुआ है । इस संबंध में फोन के माध्यम से ड्यूटी से गायब CHO अभिषेक कुमार से जानकारी लेना चाहा तो CHO अभिषेक कुमार का फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर निकला । उक्त प्रकरण में DCPM दुर्गेश मल्ल ने कहा कि कई बार CHO अभिषेक कुमार की ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत मिली है और कई बार सम्मानित समाचार पत्रों में CHO अभिषेक कुमार के खिलाफ ड्यूटी से गायब रहने के बारे में खबर भी प्रकाशित हो चुकी है जिसको संज्ञान में लेकर कई बार चेतावनी जारी भी दी जा चुकी है लेकिन डियूटी से गायब CHO अभिषेक कुमार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है ऐसे ही शिकायत लगतार मिलती रही तो जल्द ही जांच कर सेवा समाप्ति की कार्यवाही जा सकती है ।