*अज्ञात लोगों ने लड़की पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला*

*अज्ञात लोगों ने लड़की पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला*

- लड़की पर हमले मामले में परिजनों ने जांच कर कार्रवाई की किया मांग
- छावनी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी 

*छावनी बस्ती*- छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत चौकी के अंतर्गत ग्राम पावड पोस्ट - शंकरपुर में दिनांक - 21-09-2025 को शाम 7:30 बजे चांदनी यादव पुत्री हृदय राम यादव ने छप्पर पर सुखाई जा रही अपनी मां की साड़ी को उतारने के लिए गई थी तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात लोगों ने चांदनी यादव को पीछे से मुंह बन्द कर लिया था और चांदनी यादव को अज्ञात लोगों द्वारा घसीट कर दीवाल में सटा दिया गया था एवं चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया था ।चांदनी यादव ने जान जोखिम में डालकर हिम्मत बनाकर अज्ञात लोगों से काफी देर तक लड़ती रही लेकिन अज्ञात लोगों ने चांदनी यादव के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से हमला कर दिया था । थोड़ी देर बाद शोरगुल सुनकर चांदनी की मां बाहर आई तो देखी कि चांदनी यादव को कुछ अज्ञात लोग चाकू व लोहे के औजार से मार रहे हैं तब चांदनी यादव की मां ने बचाओ बचाओ की गुहार लगाई । बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर कुछ गांववासी घटनास्थल पर पहुंच कर घायल चांदनी यादव की जान बचाई । भीड़ भाड़ देखकर अज्ञात लोग भागने लगे । ग्रामीणों अज्ञात लोगों का पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात लोग भागने में सफल हो गये । घायल चांदनी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया जहां पर घायल चांदनी यादव का इलाज हुआ । चाकू के हमले की सूचना पर विक्रमजोत चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचकर घायल चांदनी यादव से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया । चाकू के हमले से ग्राम पावड़ में दहशत का माहौल है लोग डरे हुए हैं कि कोई और बड़ी घटना ना घट जाएं । पीड़ित परिजनों ने छावनी थाना व पुलिस अधीक्षक बस्ती को लिखित शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग किया है । उक्त प्रकरण में छावनी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है जांच पड़ताल के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form