*सेवानिवृत्ति होकर पैतृक गांव बगही पहुंचने पर हरिश्चन्द्र निषाद का हुआ सम्मान*

*सेवानिवृत्ति होकर पैतृक गांव बगही पहुंचने पर हरिश्चन्द्र निषाद का हुआ सम्मान* 
- भूतपूर्व सैनिक हरिश्चंद्र निषाद ने लगातार 34 वर्षों तक CRPF में दिया सेवा

- 34 वर्षों में 12 राज्यों में भूतपूर्व सैनिक हरिश्चंद्र निषाद ने किया था ईमानदारी व जिम्मेदारी से डियूटी

- भूतपूर्व सैनिक हरिश्चंद्र निषाद को कठिन सेवा पदक विजेता पुरस्कार जम्मू कश्मीर में हुआ था प्राप्त

*कुदरहा बस्ती*- सेवानिवृत्ति होकर भूतपूर्व सैनिक हरिश्चंद्र निषाद अपने पैतृक निवास बगही में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने फूल माला पहनकर भूतपूर्व सैनिक हरिश्चंद्र निषाद का सम्मान किया ।
      आपको बताते चले कि भूतपूर्व सैनिक हरिश्चंद्र निषाद सीआरपीएफ मे उप निरीक्षक पद पर कार्यरत थे । उप निरीक्षक हरिश्चंद्र निषाद दिनांक 31-08-2025 को CRPF में उप निरीक्षक पद से सेवानिवृत्ति हुए थे । सेवानिवृत होने पर लखनऊ में सम्मानपूर्वक विदाई समारोह आयोजित किया गया था । विदाई समारोह में उच्च अधिकारियों ने बढ़चढ़ कर लिया था और भूतपूर्व सैनिक हरिश्चंद्र निषाद के उज्जवल भविष्य की कामना किया था । सेवानिवृत होकर उप निरीक्षक हरिश्चंद्र निषाद पहली बार अपने गांव बगही पहुंचे । लखनऊ से सरकारी बस द्वारा कुदरहा बाजार में भूतपूर्व सैनिक हरिश्चंद्र निषाद लगभग 4:00 बजे पहुंचे थे कुदरहा बाजार में ग्राम वासियों ने पहुंच कर सरकारी बस से उतरते ही भूतपूर्व सैनिक हरिश्चंद्र निषाद का जोरदार फूल माला पहनकर स्वागत किया और बाइक रैली निकाल कर पैतृक बगही पहुंचे वहां उपस्थित ग्राम वासियों ने फूल माला पहनकर सम्मान किया । भूतपूर्व सैनिक हरिश्चंद्र निषाद विकासखंड कुदरहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगही के निवासी हैं । बगही ग्राम वासियों ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे गांव का नौजवान 34 वर्षों तक देश की ईमानदारी व जिम्मेदारी से सेवा किया है और अपने सेवा काल में कई बार आतंकवादियों से मुठभेड़ भी किया था जो हमेशा देश याद करेगा । ऐसे ही आज के नौजवानों को सीख लेना चाहिए जिससे देश में सुख शांति बनी रहे । सम्मान समारोह में उपस्थित ग्राम वासियों ने भूतपूर्व सैनिक हरिश्चंद्र निषाद के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form