भाजपा नेता सन्तोष शुक्ला ने मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया अथक प्रयास

मिशन शक्ति के अंतर्गत करीना यादव बनी प्रधानाचार्या

- भाजपा नेता सन्तोष शुक्ला ने मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया अथक प्रयास
      बस्ती -मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्रा करीना यादव 12 ब की छात्रा को प्रधानाचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी  ने एक दिन का प्रधानाचार्या नियुक्त किया। विद्यालय परिवार की उपस्थिति में आदेश पुस्तिका पर आदेश के माध्यम से प्रधानाचार्य ने संपूर्ण प्रशासनिक अधिकार विद्यालय की छात्रा को सौंपा, नव नियुक्त प्रधानाचार्य सुश्री करीना यादव ने प्रधानाचार्य बनते ही ताबड़तोड़ कई फैसले लिए। यादव ने सर्वप्रथम संस्थापक प्रबंधक पंडित महादेव शुक्ल के चित्र पर पुष्पर्चन किया तथा प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों के पठन-पाठन, के साथ-साथ जो भी आवश्यक निर्देश थे बताएं, उन्होंने कहा कि बच्चे यहां पढ़ाई के लिए आते हैं सबसे पहले अपने शरीर की बेहतर साफ सफाई, छोटे बाल, नियामित ड्रेस में आना, विद्यालय को साफ सुथरा स्वच्छ रखना, कूड़ेदान का सत प्रतिशत प्रयोग करना, बहने जो हमारी हैं वह किसी भी प्रकार की सौंदर्य प्रसाधन में ना आए, विद्यालय परिसर में मोबाइल का प्रयोग ना करें, हम सब यहां विद्या अध्ययन के लिए आए हैं, विद्यार्थी के रूप में विद्या का अध्ययन करें जो भी समस्या हो हम अपने प्रधानाचार्य/शिक्षक से बताएं जिससे उसका निस्तारण किया जा सके और अध्यापकों के साथ बैठक कर जो भी समस्याएं दृष्टिगत हुई अभिलंब निस्तारण पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया। सुश्री यादव ने विद्यालय के मिड-डे योजना के अंतर्गत बने भोजन के गुणवत्ता को बच्चो के साथ परखा। निश्चित ही जागरूकता अभियान के अंतर्गत किए गए कार्य से विद्यालय के सारे बच्चे बहुत ही अहलादित थे। 
 बच्चों ने प्रधानाचार्य आदरणीय अरविंद कुमार त्रिपाठी जी के कुशल नेतृत्व को नायक फिल्म की तर्ज पर भूरि भूरि प्रशंसा की। आदरणीय प्रधानाचार्य जी ने कहा मेरे द्वारा जो दायित्व इस बच्चे को सौपा गया है हम और प्रबंधक श्रीमती उषा शुक्ला महोदय चाहते हैं की विद्यालय में एक भय मुक्त वातावरण का बच्चों के बीच संदेश हो। अंत में नव नियुक्त प्रधानाचार्य ने विद्यालय उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया। इस पूरे कार्यक्रम में छात्र आरोही राजपूत, गरिमा सिंह, अंजली शुक्ला, रीता भारती, दुर्गावती मौर्य, सुनीता, सुमन व सूर्य प्रताप सिंह, आयुष मिश्रा, सुमित गुप्ता, शिवम कुमार आदि के साथ-साथ विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, अनीस अहमद खान, मीरावती उपाध्याय,पवन कुमार शुक्ला, वीरेंद्र कुमार वरुण, पवन कुमार शुक्ला, प्रत्यूष कुमार सिंह, अभय कुमार उपाध्याय, पवन प्रकाश श्रीवास्तव, संदीप मणि त्रिपाठी, विनय कुमार राय, हीरालाल जी, जितेंद्र कुमार, कपिल मुनि तिवारी,ज्ञानेंद्र सिंह यादव, हरि गोविंद यादव, अनिल कुमार सिंह, इंद्रमणि चौधरी, लालजी पांडे, अशोक कुमार कनौजिया,अनुराग कृष्ण यादव, संतोष शुक्ला, निवेदिता पांडे, दुर्गा प्रसाद दुबे, शिवपूजन, अनिल कुमार पांडे , दिनेश कुमार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form