गौ संरक्षण व संवर्धन एवं विकास दर्पण डैश बोर्ड में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित हुए बीडीओ विनोद कुमार सिंह

*बीडीओ विनोद कुमार सिंह को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित*

- गौ संरक्षण व संवर्धन एवं विकास दर्पण डैश बोर्ड में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित हुए बीडीओ विनोद कुमार सिंह 
- बीडीओ विनोद कुमार सिंह के गौशालाओं के अच्छे कार्यों से अन्य खण्ड विकास अधिकारी ले सिख - डिप्टी सीएम

- जिलाधिकारी व सीडीओ ने बीडीओ विनोद कुमार सिंह की किया भूरि - भूरि प्रशंसा

*परसरामपुर बस्ती*- खंड विकास अधिकारी परसरामपुर विनोद कुमार सिंह को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गौ संरक्षण व संवर्धन एवं विकास दर्पण डैश बोर्ड में अप्रैल माह से अगस्त माह 2025 के बीच जनपद बस्ती में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह की भूरि भूरि की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिले के अन्य खंड विकास अधिकारियों को गौशालाओं में अच्छे कार्यों के लिए खंड विकास अधिकारी परसरामपुर विनोद कुमार सिंह से सीख लेनी चाहिए ।
आपको बता दें कि खंड विकास अधिकारी परसरामपुर विनोद कुमार सिंह जिले के ऐसे पहले खंड विकास अधिकारी हैं जो प्रतिदिन सुबह तीन - चार गौशालाओं की जांच पड़ताल करते हैं और गौशालाओं में कूड़ा कचरा देकर स्वयं कूड़ा कचरा साफ करने लगते हैं एवं गौशाला में पशुओं को स्वयं चारा खिलाते हैं और पानी पिलाते हैं । खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कई गौशालाओं में कई हजार ईंट दान किया है और बढ़चढ़ श्रमदान भी किया है । खंड विकास अधिकारी के अथक प्रयासों से विकासखंड परसरामपुर में गौशालाओं की स्थिति में काफी सुधार हुआ है । खंड विकास अधिकारी ने प्रत्येक सचिवों को निर्देश दिया है कि जिन ग्राम पंचायत में गौशाला है उसकी देख-रेख करते रहें और ग्राम प्रधान व गौ सेवकों को भी देख रेख करने का भी निर्देश दिया है । गौशालाओं में गौ माता की सेवाओं के प्रति लापरवाही करने वाले सचिव , ग्राम प्रधान व गौ सेवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी खण्ड विकास अधिकारी ने चेतावनी दिया है । बस्ती जिले में गौशालाओं की देखरेख व स्थिति में सुधार करने में खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह की अलग पहचान बन गई है खंड विकास अधिकारी को गौ सेवक के रूप में जाना जाता है । खंड विकास अधिकारी ब्लाक अधिकारी होते हुए भी बिना हिचक के मिट्टी व ईंट गौशालाओं में ढोते हैं । खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह के लगातार परिश्रम से गौशालाओं की दशा को लेकर सुधार होने पर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों , कर्मचारियों ,ग्रामप्रधान ,सचिव ,गौ सेवक समेत अन्य सम्मानित सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी के प्रति आभार जताया ।  खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह को सम्मानित करते समय जिला अधिकारी रवीश गुप्ता , मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल , राज्य मंत्री महेश शुक्ला , जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डा० अरुण कुमार गुप्ता , जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी , हर्रैया विधायक अजय सिंह , पूर्व विधायक कप्तानगंज सीपी शुक्ला , भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र समेत अन्य भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता  उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form