CHO मधु यादव स्वास्थ्य विभाग के नियम के खिलाफ लगातार कर रही डियूटी , फिर भी CHO क खिलाफ नहीं हो रही कोई कार्रवाई

*CHO मधु यादव की लापरवाही से उप स्वास्थ्य केंद्र तिलकपुर का समय से नहीं हो रहा संचालन*

- ड्यूटी से गायब CHO मधु यादव की कई बार समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई है खबर - ग्रामीण

- ड्यूटी से गायब CHO मधु यादव की कई बार DCPM दुर्गेश मल्ल से की जा चुकी है शिकायत - सूत्र

- CHO मधु यादव स्वास्थ्य विभाग के नियम के खिलाफ लगातार कर रही डियूटी , फिर भी CHO क खिलाफ नहीं हो रही कोई कार्रवाई
*कप्तानगंज बस्ती*- उप स्वास्थ्य केंद्र तिलकपुर / आयुष्मान आरोग्य मंदिर तिलकपुर पर तैनात CHO मधु यादव स्वास्थ्य विभाग के नियम को तक पर रखकर ड्यूटी करती हैं । इन्हें स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से कोई डर नहीं रहता है जब मन कहता है तब आयुष्मान आरोग्य मंदिर तिलकपुर पर डियूटी करने चली आती है और जब मन नहीं कहता है तब घर पर बैठकर आराम फरमाती हैं । ऐसा मामला पहली बार नहीं आया है यह अनेकों बार मामला प्रकाश में आया है । कई बार सम्मानित समाचार पत्रों में ड्यूटी से गायब CHO मधु यादव के रहने की प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी एवं सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था लेकिन CHO मधु यादव पर कोई फर्क नहीं पड़ता है । जिस प्रकार CHO मधु यादव अपने मनमानी ड्यूटी के लिए चर्चित हैं ठीक उसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ाने लिए चर्चित हैं ।
       आप सोच सकते हैं कि जब मीडिया की सुर्खियों व स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में रहने के बाद भी CHO मधु यादव की लापरवाही बरकरार हैं तो स्वास्थ्य विभाग कैसे प्रदेश सरकार मंशा पर खरा उतरेगा । भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र का निवास स्थान ग्राम पंचायत तिलकपुर है और आयुष्मान आरोग्य मंदिर NH 28 में सटा है । उप स्वास्थ्य केंद्र तिलक फोरलेन से सटा होने के बाद भी CHO का लगातार ड्यूटी से गायब रहना स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा करता है । जब CHO मधु यादव भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र के ग्राम पंचायत में रहकर ड्यूटी से गायब है तो अन्य उप स्वास्थ्य केंद्र पर यदि CHO मधु यादव की तैनाती कर दी जाए तो वह एक भी दिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी करने नहीं आएगी अर्थात् कागज में ड्यूटी करके प्रतिमाह वेतन प्राप्त करेगी । CHO मधु यादव व BCPM एवं MOIC के मनमानी कार्यों से प्रदेश सरकार की साफ सुथरी छवि धूमिल हो रही है । इस संबंध में DCPM दुर्गेश मल्ल ने बताया कि जिले के समस्त CHO को समय से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया है यदि कोई भी CHO ड्यूटी में लापरवाही करता है तो जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी । CHO मधु यादव को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है लेकिन डियूटी में कोई सुधार नही हो रहा है जल्द ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form