*डेवाडीहा में पूर्ण फर्जी मस्टर रोल की नही होगी फर्जी एमबी - अरविंद कुमार तकनीकी सहायक*
- राज मणि के घर से कड़सरी गौतम सरहद तक चकबंध भूमि सुधार कार्य का पूर्ण मस्टर रोल होगा जीरो - अरविंद कुमार टी ए
- सचिव कुमार सत्यम सिंह व तकनीकी सहायक को गुमराह कर ग्राम प्रधान राम लगन कन्नौजिया मनरेगा फर्जीवाड़ा करने की फिराक में था जुटा
- खंड विकास अधिकारी घीषन प्रसाद ने नोटिस जारी कर पूर्ण ऑनलाइन मस्टर रोल को जीरो करने का दिया निर्देश
*बहादुरपुर बस्ती*- विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेवाडीहा में राजमणि के घर से कड़सरी गौतम सरहद तक चकबंध भूमि सुधार कार्य के नाम पर ग्राम प्रधान राम लगन कनौजिया द्वारा ऑनलाइन मस्टर रोल जारी कराया था और ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों के आंख में धूल झोंक फर्जी मनरेगा कार्य के नाम पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने के लिए रोजगार सेवक दीना नाथ को कहा था । रोजगार सेवक दीनानाथ ग्राम प्रधान राम लगन कनौजिया के कहने पर मजबूर होकर मनरेगा कार्य के नाम पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी दिनांक -20-08-2025 से दिनांक - 04-09-2025 तक लगाकर ऑनलाइन मस्टर रोल पूर्ण किया था । सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को संज्ञान में लेकर खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर घीषन प्रसाद ने नोटिस जारी किया है और फर्जी मनरेगा कार्य की जांच कर पूर्ण ऑनलाइन फर्जी मस्टर रोल को जीरो करने का आदेश दिया है । खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत डेवाडीहा में राजमणि के घर से कड़सरी सरहद तक चकबंध भूमि सुधार कार्य की जांच की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर वायरल खबर सत्य है वर्तमान समय में ग्राम पंचायत डेवाडीहा में कोई मनरेगा कार्य नही हुआ था क्योंकि ऑनलाइन जारी मस्टर रोल के दोनों साइडों के किनारे फसल की बुवाई हुई है दोनों तरफ फसल बुवाई होने के कारण चकबंध निर्माण कार्य करना संभव नहीं है । चकबंध निर्माण कार्य में फावड़ा से दोनों तरफ की मिट्टी की खुदाई की जाती है जब दोनों फसल की बुवाई हुई है तो मिट्टी कार्य के नाम मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाना पूरी तरह गलत है एवं सरकारी धन का दुरुपयोग है । ग्राम प्रधान राम लगन कन्नौजिया मनरेगा मजदूरों के हकों पर खुलेआम डालने के प्रयास में था और मनरेगा मजदूर बरसात के दिनों में भूखे रहने को मजबूर हैं । जब ग्राम प्रधान राम लगन कन्नौजिया बिना मनरेगा कार्य कराये मनरेगा मजदूर की फर्जी फोटो के सहारे मनरेगा कार्यों को पूर्ण करेंगे तो मनरेगा मजदूरों को ग्राम पंचायत डेवाडीहा में कैसे मनरेगा कार्य मिलेगा ? ग्राम प्रधान राम लगन का मुख्य उद्देश्य था कि जब ब्लाक पर जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों कमीशन देकर हम मनरेगा कार्यों को कराते हैं तो क्यों नहीं जिम्मेदारों को मनचाहा कमीशन देकर बिना कार्य कराये ही फर्जी भुगतान प्राप्त कर ले । इस प्रकार जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों को मनचाहा कमीशन मिल जाएगा और सरलता से सरकारी धन को लूटने का मौका मिलेगा ।
इस संबंध में तकनीकी सहायक अरविंद कुमार फोन के माध्यम से बताया कि मामला संज्ञान में है खंड विकास अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है । ग्राम पंचायत डेवाडीहा में राजमणि के घर से कड़सरी गौतम सरहद तक चकबंध कार्य के नाम पर ऑनलाइन पूर्ण मस्टर रोल की फर्जी एम बी नही होगी ऑनलाइन पूर्ण मस्टर रोल जीरो होगा । उक्त प्रकरण में खंड विकास अधिकारी घीषन प्रसाद में बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर कार्रवाई की जा रही है । किसी भी हाल में मनरेगा कार्य के नाम पर फर्जी भुगतान नहीं होगा और यदि किसी सचिव ग्राम व प्रधान द्वारा मनरेगा कार्य के नाम पर फर्जी भुगतान किया जाता है तो मामला संज्ञान में आने पर ग्राम प्रधान व सचिव एवं तकनीकी सहायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।