*पंचायत भवन रोस्टर के मुताबिक पंचायत भवन लारा (पिपरौला ) पर नही पहुंचे सचिव विनय कुमार सिंह*
- प्रत्येक बृहस्पतिवार को पंचायत भवन लारा (पिपरौला ) पर बैठकर सचिव को करना है जनसुनवाई
- जनसुनवाई में ग्राम पंचायत की समस्याओं को गुणवत्तापूर्वक सचिव को करना है निस्तारण
- सचिव की अनुपस्थिति देख पंचायत सहायक सोनू वर्मा भी ड्यूटी से हुए गायब
*दुबौलिया बस्ती*- प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती जन समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायतों में रोस्टर प्रणाली लागू किया है । पंचायत भवन कार्यालय पर रोस्टर के हिसाब से सप्ताह में एक दिन पंचायत भवन पर बैठकर सचिव को ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों के साथ बातचीत कर जन समस्याओं को सुनना व उसका निस्तारण करना है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्या कम हो । ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्याओं को लेकर ग्रामीण ब्लॉक से लेकर जिले तक चक्कर लगाता रहता है फिर भी ग्रामीणों की जन समस्याएं जस की तस बनी रहती है ।
आपको बता दें कि विकासखंड दुबौलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत लारा (पिपरौला ) में पंचायत भवन पर बैठने के रोस्टर के अनुसार सचिव विनय कुमार सिंह को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक व शाम 02 बजे से 05 बजे पंचायत भवन कार्यालय पर बैठना है । सचिव द्वारा पंचायत भवन पर बैठकर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा करना है और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना व निस्तारण करना है लेकिन सचिव विनय कुमार सिंह पंचायत भवन कार्यालय लारा (पिपरौला ) पर बैठने हेतु जारी रोस्टर को ठेंगा दिखा रहे हैं । सचिव विनय कुमार सिंह पंचायत भवन पर नही बैठते हैं जब मन कहता है तब ग्राम पंचायत में आकर लाल घूम कर चले जाते हैं । सचिव विनय कुमार सिंह को पंचायत भवन से गायब देख पंचायत सहायक सोनू वर्मा भी मीडिया पड़ताल में पंचायत भवन से गायब मिले । पंचायत सहायक जब पंचायत भवन से गायब रहेंगे तो सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को कैसे मिलेगा ? सचिव विनय कुमार सिंह के मनमानी कार्यों से प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है और ग्राम पंचायत लारा (पिपरौला ) में जन समस्याएं बढ़ रही है इस प्रकार स्पष्ट है कि सचिव द्वारा विकास कार्यों में भी बड़े पैमाने पर मनमानी की जाती होगी जिससे विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार होता होगा जो जांच का विषय बना हुआ है ।
सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत लारा में सचिव विनय कुमार सिंह कई सालों से लगातार तैनात है जिससे पंचायत भवन पर बैठने के बजाए ब्लॉक मुख्यालय पर बैठकर आराम मौज मस्ती करते हैं क्योंकि ग्राम पंचायत में लम्बी तैनाती होने के कारण ग्रामीणों से परिचित है ग्रामीणों से परिचित होने के कारण सचिव विनय कुमार सिंह के खिलाफ कोई ग्रामीण शिकायत नहीं करता है और ग्राम पंचायत लारा में सचिन मनचाहा कार्य करते हैं । अब देखना यह है कि पंचायत भवन पर रोस्टर के मुताबिक पंचायत भवन से गायब सचिव विनय कुमार सिंह के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है ? जिसको लेकर तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है । उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने बताया कि पंचायत भवन से गायब सचिव के खिलाफ जांच कराकर विभागीय कार्यवाही की जायेगी ।