*स्वास्थ्य उप केंद्र केशवपुर , मरवटिया व महादेवा पर तैनात CHO ड्यूटी से मिले गायब*
- केशवपुर में तैनात CHO अनीता चौधरी उप स्वास्थ्य केंद्र से रहती है लापता - ग्रामीण
- अधिकारियों के पास फोटो भेजने के लिए महीने में एक बार स्वास्थ उपकेंद्र केशवपुर पर आती है CHO अनीता चौधरी
- स्वास्थ्य उप केंद्र मरवटिया व महादेवा पर तैनात CHO व ANM की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ रही भारी
*हर्रैया बस्ती*- ACMO व अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया डा० वी० के० शुक्ला की मिलीभगत से आयुष्मान आरोग्य मंदिर / उप स्वास्थ्य केन्द्र केशवपुर , मरवटिया व महादेवा पर तैनात CHO डियूटी से गायब मिले । एक साथ लगातार 03 आयुष्मान आयोग्य मंदिर पर ताला लगने को लेकर जिले में तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है ।
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया के अन्तर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर केशवपुर पर तैनात CHO अनीता चौधरी सबसे ज्यादा डियूटी गायब रहने वाली CHO है । उप स्वास्थ्य केन्द्र केशवपुर की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है । उप स्वास्थ्य केन्द्र के अन्दर न तो कोई दवाई है और न ही कोई सामाग्री है जब आयुष्मान आयोग्य मंदिर पर कुर्सी , मेज , फ्रिज समेत अन्य कोई सामाग्री नही है तो किस पर CHO अनीता चौधरी बैठती है और बिना किसी दवाई के मरीजों का इलाज करती है । मीडिया टीम के पड़ताल में ग्रामीणों ने बताया कि महीने में एक बार फ़ोटो खिचवाने के लिए आती है अधिकांश लोगों को पता ही नहीं है कि कौन CHO व कौन ANM है ? इस प्रकार स्पष्ट है कि CHO अनीता चौधरी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से दुरंभि संधि करके डियूटी से फरार रहती है ।
CHO मरवटिया विजय पाल व CHO महादेवा प्रीती का भी डियूटी से गायब रहने का सिलसिला जारी है । CHO के डियूटी से गायब रहने के कारण ANM भी घर पर आराम फरमा रही है । यदि ऐसे ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तैनात CHO व ANM डियूटी से गायब रहेंगी तो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे पहुंचेगी ? और ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा संबंधी समस्याओं का निराकरण कैसे होगा ? इस प्रकार डियूटी से गायब CHO व ANM के मनमानी कार्यों से प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है अब बड़ा सवाल यह है कि ACMO डा0 वी० के० शुक्ला जब एक सीएचसी प्रभारी का कार्यभार ठीक से संभाल नही पा रहे हैं तो जिले पर अन्य सीएचसी की देख भाल कैसे करेंगे ? इस प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव निगम ने कहा कि जांच कराकर डियूटी से गायब CHO व ANM के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।