*रिंग बांध बनाने को लेकर प्रधान प्रतिनिधि ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*
- घाघरा नदी से हो रही लगातार मिट्टी की कटान - शैलेन्द्र प्रताप सिंह चौहान प्रधान प्रतिनिधि
- बाढ़ की चपेट में आने से किसानों की अधिकांश फसलों का हुआ है नुकसान - अमरावती ग्राम प्रधान
*दुबौलिया बस्ती* - विकासखण्ड दुबौलिया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अशोक पुर बाढ़ की चपेट में है । प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को ज्ञापन देकर रिंग बांध निर्माण कराने की मांग किया है । ग्राम प्रधान अमरावती ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामाग्री व आर्थिक सहयोग प्रदान करने की तैयारी में जुटा है ।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत अशोकपुर सरयू नदी के किनारे बसा होने के कारण प्रतिवर्ष बाढ़ग्रस्त इलाकों में शामिल रहता है । अशोकपुर में प्रति वर्ष भयंकर बाढ़ आती है जिससे करोड़ों की फसल बर्बाद होती है जन और पशुधन की भी हानि होती है लगभग 2 महीने बाढ़ से प्रभावित रहता है क्षेत्र के आम जन मानस एवं पशुधन को भी विस्थापित होना पड़ता है जिससे सभी नागरिकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसा प्रत्येक वर्ष होता है बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र है घाघरा नदी का पानी गांव के किनारे बसे घर एवं खेती कि भूमि घाघरा नदी काटन करते हुए गांव के अन्दर की तरफ बढ़ रही है आने वाले एक दो वर्षों में गांव के घरों एवं जनमानस को बहुत प्रभावित करेगा यहां के लोग घर एवं खेती विहीन हो जायेंगे । वर्तमान में नदी के धारा की दिशा ग्राम पंचायत अशोकपुर के साथ साथ बरदिया लोहार, रसूलपुर, बघमरवा, माझा अखनपुर, वेगमगंज, भुवरिया, सुविका बाबू, एंव कटरिया माझा तक कटान हो रही है जिससे गांव में हर वर्ष पानी भर जाता है एवं सम्पर्क मार्ग पानी में डूबने से आवागमन बन्द हो जाता है मिटटी कटान के कारण इन गांवों के अस्तित्व पर ही खतरा बना हुआ है। इन गांवों कि कुल आबादी लगभग 25 हजार है एवं कच्चे मकानों की संख्या लगभग 2000 एवं पक्के मकानों की संख्या, 4000 है । प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत में रिंग बाध का निर्माण करवाते हुए नदी की धारा को ग्राम पंचायतों की दिशा से दूर मूल धारा की ओर मोड़ते हुए गांव की सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया है । घाघरा नदी पर कार्य हो जाने से गांव में बाढ़ एवं कटान से निजात मिलेगा तथा गांवों को सुरक्षा मिलेगी । उक्त प्रकरण जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि मामला संज्ञान में है शासन के निर्देशानुसार बाढ़ क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है । बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए निस्तारण किया जायेगा ।