MOIC व BCPM की गठजोड़ से घर पर बैठ कर डियूटी कर रही CHO व ANM

*CHO रंजीता गोंड व ANM शोभावती की लापरवाही से अशोकपुर में स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प*

- उप स्वास्थ्य केन्द्र अशोकपुर माझा कूड़े में हो रहा तब्दील - ग्रामीण

- उप स्वास्थ्य केन्द्र अशोक पर कौन कर्मचारी है तैनात ग्रामीणों को नही है जानकारी 

- MOIC व BCPM की गठजोड़ से घर पर बैठ कर डियूटी कर रही CHO व ANM
*दुबौलिया बस्ती*- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अशोक पुर माझा में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र कूड़े में तब्दील हो रहा है । उप स्वास्थ्य केन्द्र अशोकपुर पर  CHO रंजीता गोंड एवं ANM शोभावती देवी की तैनाती है लेकिन उप स्वास्थ्य केन्द्र का प्रतिदिन समय से संचालन न होने के कारण ग्रामीणों को नही पता है कि उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कौन तैनात है ? और उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कौन - कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है । जब ग्रामीणों को उप स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात कर्मचारियों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी नही होगी तब कैसे ? स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीणों को सरलता से मिलेगी । CHO एवं ANM के मनमानी डियूटी से प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है ।
जहां प्रदेश सरकार ग्रामीणों को घर बैठे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तरह- तरह की नियमावली बना रही है वही दूसरी तरफ MOIC एवं BCPM से दुरंभि संधि करके घर बैठ कर डियूटी कर रहे CHO व ANM प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था खराब करने पर तुली है जिससे प्रदेश सरकार की साफ सुथरी छवि धूमिल हो रही है ।
      मीडिया टीम के पड़ताल में पता चला कि उप स्वास्थ्य केन्द्र अशोकपुर पर तैनात CHO रंजीता गोंड व ANM शोभावती देवी डियूटी से गायब मिली । उप स्वास्थ्य केन्द्र के किसी कमरे में ताला नही लगा है । 24 घण्टे कमरा खुला रहता है । किसी कमरे में स्वास्थ्य सम्बंधी न तो कोई दवा है और नही कोई सुविधाएं हैं । बैठने के लिए कमरे में कुर्सी मेज व उपस्थित पंजिका समेत अन्य सामग्री गायब है । उप स्वास्थ्य केन्द्र पर बिना दवा , बिना कुर्सी मेज , बिना उपस्थित पंजिका , बिना दवा स्टाक पंजिका , बिना दवा वितरण पंजिका एवं बिना स्वास्थ्य सुविधाओं के कैसे ? मरीजों की जांच व इलाज होता है जो जांच का विषय बना हुआ है । बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र का प्रतिदिन से संचालन न होने पर सांप व अन्य जहरीले जीव जन्तु कमरे में घूमते रहते हैं जिससे ग्रामीण डर कर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर नही जाते हैं । ग्रामीणों ने कहा कि CHO अपने गाड़ी में दवा रखती है और जब कभी किसी अधिकारी के द्वारा जांच की सूचना मिलती है तब CHO एवं ANM आशा के घर बैठ कर फोटो खींचवा कर डियूटी से गायब हो जाते हैं । इस सम्बंध में CHO रंजीता गोंड ने कहा कि हम फिल्ड में है अभी उप स्वास्थ्य केन्द्र पर नही पहुंच पाई हूं । ANM शोभावती का फोन नंबर न होने के कारण सम्पर्क नही हो पाया । उक्त प्रकरण में DCPM दुर्गेश मल्ल ने बताया कि कई बार चेतावती दी जा चुकी है लेकिन CHO व ANM अपने डियूटी में सुधार नहीं कर रही है जल्द ही विभागीय जांच कर नोटिस जारी कर कार्यवाही की जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form