108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया विजयदशमी का त्योहार

108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया विजयदशमी का त्योहार 
बस्ती। विजयदशमी के शुभ अवसर पर 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवाओं के कर्मचारियों ने पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ पर्व का आयोजन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया सहित जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस कर्मचारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर सीएचसी हरैया के एमओआईसी डॉ. आर.के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों की सराहना करते हुए कहा, 
“एम्बुलेंस कर्मी हमारे समाज के असली नायक हैं। वे दिन-रात सेवा देकर लोगों की जान बचाते हैं और उनकी सेहत की रक्षा करते हैं। दशहरा के इस पावन अवसर पर हम उनके त्याग, परिश्रम और समर्पण को नमन करते हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान एंबुलेंस कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपनी सेवाओं को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाते हुए जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
इस अवसर पर रीजनल मैनेजर एंबुलेंस सेवा, श्री विकास पांडेय ने कहा, “एंबुलेंस समाज के लिए जीवन रक्षक है। यह तत्परता और सुरक्षा के साथ चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करती है, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में शीघ्र उपचार संभव हो पाता है।”
कार्यक्रम में प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार मिश्रा, राधेश्याम, अनुराग दुबे, पंकज सहित अन्य सहयोगी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form