*CHO व ANM की लापरवाही से आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेमहरी का हुआ बुरा हाल*
- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कूड़े में तब्दील हो रहा है उप स्वास्थ्य केंद्र बेमहरी
- कई लाख रुपये से नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर नही डियूटी करती है CHO व ANM - ग्रामीण
- आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेमहरी का कई महीनों से नहीं खुला ताला
*दुबौलिया बस्ती*- स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से आयुष्मान आरोग्य मंदिर / उप स्वास्थ्य केंद्र बेमहरी का बुरा हाल है । उप स्वास्थ्य केंद्र बेमहरी पर बाहर से अंदर तक बड़ी-बड़ी घांसे व झांड़िया उगी हुई है । खिड़की दरवाजा 24 घंटे खुला रहता है परिसर में लगा हैंडपंप खराब है । उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर न तो कोई सामग्री है और न ही किसी प्रकार की कोई दवा है । जब उप स्वास्थ्य केंद्र बेमहरी खुद ही बीमार है तो वहां बीमार मरीजों का इलाज कैसे होगा ? जो एक स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है ।
सूत्रों की माने तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बेमहरी पर CHO व ANM की तैनाती है लेकिन सीएचसी अधीक्षक व BCPM की मिली भगत से उप स्वास्थ्य केंद्र बेमहरी का समय से संचालन नहीं हो पा रहा है अर्थात् कागज में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कार्यरत CHO व ANM डियूटी कर रही है और घर पर बैठकर CHO व ANM आराम फरमा रही हैं ।
मीडिया टीम की पड़ताल में ग्राम पंचायत बेमहरी में ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 01 वर्षों से आयुष्मान आरोग्य मंदिर का ताला नहीं खुला है ना तो कोई स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी व कर्मचारी आता है और न ही किसी ग्रामीण को पता है कि उप स्वास्थ्य केंद्र बेमहरी पर कौन सी CHO व ANM की तैनाती है । आखिर में सरकारी रजिस्टर पर सरकारी दवाइयां की उठान की जाती होगी और ओपीडी के माध्यम से सरकारी दवाइयों को मरीजों के नाम पर खारिज किया जाता होगा ? जिसकी जांच करना DCPM व CMO के लिए चुनौती बना हुआ है जब दवाइयों के उठान व वितरण की निष्पक्ष जांच की जाए तो ड्यूटी से गायब CHO व ANM के कारनामों की पोल खुल सकती है । अब यह देखना है कि स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कब तक आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेमहरी का संचालन कराया जाता है जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है । उक्त प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम ने बताया कि जांच करा कर ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।