चौकी प्रभारी घघौवा व थाना परसरामपुर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द

 




चौकी प्रभारी घघौवा व थाना परसरामपुर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द

परसरामपुर बस्ती - दिनाँक- 19.03.2025 को समय करीब 14:00 बजे पुलिस चौकी घघौवा पर एक व्यक्ति द्वारा आकर बताया कि उनकी पुत्री आज सुबह करीब 3 बजे घर से बिना बताए कही चली गई है प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा के तलाश में लगा दिया गया। जांच के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जिस गुमशुदा महिला की तलाश पुलिस कर रही है वह महिला अपनी बुआ के घर महराजगंज में है।  इस सूचना पर विश्वास कर तत्काल मैं चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार चौधरी व महिला आरक्षी मय फोर्स के साथ के साथ आज दिनांक 20.03.2025 को समय 08 बजे मौके पर पहुँचे तथा उक्त महिला को सकुशल बरामद कर लिया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

 *बरामद करने वाली पुलिस टीम-*

1. चौकी प्रभारी घघौवा उ0नि0सर्वेश कुमार चौधरी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।

2. म0.आ0 प्रतिभा यादव, का0 सुशील मिश्रा,का0 विद्यासागर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form