पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर जांच पड़ताल में जुटी परशुरामपुर पुलिस , साक्ष्य मिलने पर मुकदमा होगा दर्ज - झारखंडे पांडेय प्रभारी थानाध्यक्ष


*सीएचसी अधीक्षक डा० भास्कर यादव पर कर्मचारी ने मारने - पीटने का लगाया आरोप*

- अधीक्षक डॉक्टर भास्कर यादव के खिलाफ पीड़ित कर्मचारी ने परशुरामपुर थाने पर दिया तहरीर ,मुकदमा दर्ज करने की किया मांग
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव निगम से पीड़ित कर्मचारी ने मामले की जांच कर विभागीय कार्रवाई की किया मांग

- पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर जांच पड़ताल में जुटी परशुरामपुर पुलिस , साक्ष्य मिलने पर मुकदमा होगा दर्ज -  झारखंडे पांडेय प्रभारी थानाध्यक्ष 

*परशुरामपुर बस्ती*- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर के अधीक्षक डॉक्टर भास्कर यादव पर डार्क रूम सहायक मुस्तफा ने मारने पीटने का आरोप लगाया है और डॉक्टर भास्कर यादव के खिलाफ परशुरामपुर थाने में तहरीर दिया है एवं मामले की जांच कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती राजीव निगम को लिखित शिकायत पत्र देकर विभागीय कार्रवाई की भी मांग किया है । पीड़ित डार्क डार्क रूम सहायक मुस्तफा ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर भास्कर यादव दबंग किस्म के व्यक्ति हैं डॉक्टर भास्कर यादव कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं क्योंकि डॉक्टर भास्कर यादव की राजनीतिक पकड़ बहुत अच्छी है राजनीतिक पकड़ होने के कारण 10 वर्षों से अधिक समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पर तैनात है और फैजाबाद रहकर मनचाहा ड्यूटी करते हैं । डॉक्टर भास्कर यादव के 10 वर्षों से अधिक समय से लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पर जमे रहने के कारण जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के जिम्मेदार अधिकारियों की अहम भूमिका है ।
     आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पर मुस्तफा पुत्र अली अहमद , ग्राम - पुनई, थाना मनियर,जनपद बलिया का निवासी कार्यरत है जो वर्तमान समय में डार्क रूम सहायक के पद पर नियुक्त है । दिनांक - 23 -7 -2025 को लगभग 1:00 बजे सीएचसी प्रभारी परशुरामपुर डॉक्टर भास्कर यादव डार्क रूम सहायक मुस्तफा के पास गये और गाली गलौज देने लगे । गाली गलौज देने से मना करने पर लात घुसो से मुस्तफा कर्मचारी को मारने पीटने लगे ,शोर गुल सुनकर अस्पताल के कर्मचारी इकट्ठा हो गए और सभी कर्मचारियों ने डॉक्टर भास्कर यादव के द्वारा की गई पिटाई से मुस्तफा का बीच बचाव किया और आरोपी डॉक्टर ने कहा कि यदि तुम मेरी शिकायत कहीं पर करोगे तो हम तुम जान से मरवा देंगे क्योंकि हमारी बहुत ऊंची पकड़ है ऊंची पकड़ के चलते 10 वर्षों से अधिक समय से सीएचसी परशुरामपुर पर जमा हूं । हमारा कुछ नहीं होगा । पीड़ित मुस्तफा कर्मचारी ने जान का खतरा बताते हुए परशुरामपुर पुलिस व उच्च अधिकारियों से मामले की जांच कर दबंग डॉक्टर भास्कर यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है । उक्त प्रकरण में पीड़ित मुस्तफा ने फोन के माध्यम से बताया कि मामले की जानकारी परशुरामपुर पुलिस व मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य उच्च अधिकारियों को है लेकिन अभी तक ना तो परशुरामपुर पुलिस अधीक्षक डा० भास्कर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और न ही कोई विभागीय कार्रवाई की गई है । उक्त प्रकरण में प्रभारी थानाध्यक्ष झारखंडे पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में है पीड़ित द्वारा तहरीर मिला है मामले की प्रत्येक बिंदुओं पर जांच की जा रही है । साक्ष्य मिलने पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form