*ग्राम पंचायत धरमूपुर में चल रहा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल , मनरेगा मजदूरों के नाम पर लगाई जा रही फर्जी हाजिरी*

*ग्राम पंचायत धरमूपुर में चल रहा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल , मनरेगा मजदूरों के नाम पर लगाई जा रही फर्जी हाजिरी*

- सरकारी खजाने पर डाका डाल कर अगले पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी ग्राम प्रधान संगीता यादव

-  मनरेगा कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की चल रही तैयारी 

 *दुबौलिया बस्ती* - प्रदेश सरकार ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार का अवसर देने के लिए मनरेगा योजना के क्रियान्वयन पर जोर दे रही है लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव एवं रोजगार सेवक और टी ए / जे ई की मिली भगत से भ्रष्टाचार का घुन लग गया है। 
       दुबौलिया क्षेत्र में प्रधान की मनमानी से मनरेगा योजना लक्ष्‍य से भटकती नजर आ रही है। प्रधान और अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबाट हो रहा है। विकासखंड दुबौलिया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धरमूपुर में सचिव गिरिजा आम्रपाली व तकनीकी सहायक / जे ई की मिली भगत से ग्राम प्रधान संगीता यादव बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी में जुटे हुए है जिसमें खंड विकास अधिकारी दुबौलिया संदीप सिंह की अहम भूमिका है ।
      आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत धरमूपुर में तीन मनरेगा कार्यों हेतु ऑनलाइन मस्टर रोल जारी है जिसमें रोजगार सेवक प्रदीप कुमार के आईडी से 119  मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है । मीडिया टीम की स्थलीय निरीक्षण में किसी भी कार्यों पर मनरेगा मजदूर कार्य करते नहीं दिखे । ग्राम पंचायत धरमूपुर में चल रहे मनरेगा कार्यों के बारे में ग्राम प्रधान समेत ब्लाक के अधिकारियों / कर्मचारियों को ही पता है कि मनरेगा कार्य कहां चल रहा है और कितने मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं  इसका सीधा मतलब है कि फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन को लूटने की तैयारी चल रही है ।

         वही इस पूरे भ्रष्टाचार पर खंड विकास अधिकारी के सहयोग मिलने पर रोजगार सेवक / महिला मेट , ग्राम प्रधान , सचिव व तकनीकी सहायक / जेई ने भ्रष्टाचार करने में पूरी ताकत झोंक दिया है । यदि ऐसे ही जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों का रवैया रहा तो ग्राम पंचायत धरमूपुर का समुचित विकास होना असंभव है । अब देखना यह है कि खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह द्वारा ग्राम पंचायत धरमूपुर में जारी फर्जी मस्टर रोल पर क्या कार्यवाही की जाती है ?

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form